भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर लोगों को स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कोसा नगर, वार्ड 5 में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारी समिति के सदस्य प्रशम दत्ता के कुशल नेतृत्व में किया गया। शिविर की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि के बाद किया गया।
माल्यार्पण के बाद भाजपा नेता प्रशम ने बाबा के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर अम्बेडकर ने जाति, वर्ग, ऊंच-नीच के भाव से ऊपर उठकर कार्य किया। वे सदैव सभी वर्गों को समान अधिकार देने के पक्षधर रहें। बाबा ने संविधान निर्माण कर सबको जीने का अधिकार दिया। उनके योगदान को हम भूल नहीं सकते।
शिविर में सामान्य रोगों सहित साध्य व असाध्य रोगों का उपचार किया गया। इसमें मरीजों की बीपी, शुगर के साथ किशोरियों व माताओं के हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई। जांच के बाद बीपी, शुगर, आयोडीन, फोलिक एसिड सहित हाथ-पैर, कमर दर्द आदि की दवाई मुफ्त में वितरित की गई। इसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
यह शिविर भाजपा नेता व पूर्व साडा सदस्य शंकरलाल देवांगन, डॉक्टर दीप चटर्जी, भाजयुमो की पीआरटी के ष्ठ प्रभारी राहुल, प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य अजय पांडेय, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सोशल मीडिया कंवरपाल, भाजयुमो उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल, समाजसेवी विकास जायसवाल व पूर्व पार्षद जयप्रकाश यादव के विशेष मार्गदर्शन व उपस्थिति में किया। शिविर में आरोग्यम हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग व पैरा मेडिकल स्टाफ ने चिकिसकीय सेवा दी। शिविर को सफल बनाने में भाजयुमो के अन्य पदाधिकारियों व सदस्य सहित आसपास के रहवासियों ने मदद की।