भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा के नेतृत्व GDR, RSR कोहका में विद्यार्थियों के साथ शॉर्ट अटेंडेंस (नॉन अटेंडिंग), एडवांस सेमेस्टर फीस के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय में प्रदर्शन कर संस्थान के संचालक को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त अनियमितताओं को तत्काल ठीक करने की मांग की है। नितेश मिश्रा ने बताया कि, उक्त तकनीकी महाविद्यालयों संचालकों द्वारा नॉन अटेंडिंग के नामपर छात्रों के साथ अवैध वसूली की जा रही है। प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा ने कहा की संस्थान के संचालक द्वारा छात्रों को मानसिक प्रतारणा देकर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही थी, शिक्षा के इस व्यापारीकरण का भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध करती है आने वाले समय महाविद्यालय में प्रदर्शन के साथ-साथ भाजयुमो द्वारा उक्त मांगो को लेकर उच्च मंचो में ज्ञापन देकर छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया जायेगा। उपरोक्त प्रदर्शन में नितेश मिश्रा प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख भा ज यू मो,सौरव जायसवाल जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,निखिल सोनी विधायक प्रतिनिधि ,हरी ओम चौहान,हर्ष हांडा,राज कुमार,अजय प्रसाद,नितिन साहू,अजय ठाकुर,जनार्दन साहू,सचिन ताम्रकार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
