जन्मदिन पर युवा समर्थकों ने ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया, विधायक देवेंद्र ने खुद रक्तदान कर कैंप की शुरुआत की…जरूरतमंद लोगों के लिए इकट्‌ठा हुए 50 से ज्यादा यूनिट ब्लड

भिलाई। भिलाई नगर के युवा विधायक का आज दिन है। उनके युवा समर्थक व संस्थाओं ने अपने-अपने अंदाज में उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। किसी ने असहायों व जरूरतमन्दों को फल व कम्बल, किसी ने गरीब बच्चों को कॉपी-पेन तो किसी ने वृध्दाश्रम में खाद्य सामग्री बांटकर जन्मदिन मनाया।

इसी तरह एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सह-सचिव आकाश कन्नौजिया, रेड ड्रॉफ फाउंडेशन के सूरज साहू, युवा नेता भास्कर दुबे के नेतृत्व में रेड ड्राप व आशीर्वाद ब्लड बैंक सहयोग से रक्तदान शिविर लगाकर लाडले विधायक देवेंद्र का जन्मदिवस समारोह मनाया। शिविर का शुभारंभ विधायक यादव ने रक्तदान कर किया। इसमें 50 से अधिक युवाओं ने रक्त दान किया।

इस अवसर पर विधायक ने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमन्दों की मदद करना प्रशंसनीय पहल है। इससे कई साधारण-असाधारण व गम्भीर मरीजों की जान बचाई जा सकतीं है। हमारे व आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है।

इसलिए सभी स्वस्थ्य युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले ऊर्जावान व समाजसेवी युवा सूरज साहू ने बधाई देते हुए कहा कि विधायक को हर बुजुर्ग की उम्र लग जाए।

वे हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं, जो युवाओं को हमेशा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते आए हैं। शिविर में विकास जायसवाल, विकास चंद्राकर, सम्मी चंद्राकर, साहिल जगवानी, मनमीत सोनी, अविनाश कुशवानी, वला सूर्या, प्रभाकर झा, राजा हेड़ाऊ, आयुष त्रिपाठी व सूरज ठेकवानी आदि ने सराहनीय सहयोग रहा।

Exit mobile version