संस्कारधानी के वार्डो में रक्तदान शिविर का आयोजन: लखोली के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर डोनेट किया ब्लड…. पार्षद भी रही मौजूद

राजनांदगाव। नगर के लखोली वार्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन बड़ी ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमे लखोली के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। जीवन प्रवाह रक्तदान संस्था के तत्वाधान में रक्तदान अमृत महोत्सव बिलासा ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान का जनहित कार्य हुआ। जिसमें 31 यूनिट रक्त संचय किया गया। यह आयोजन का हर गरीब परिवारों के मरीजों को रक्त की अवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया हैं। बिलासा ब्लड सेंटर से आये हुए डाक्टर जीतेन्द्र कुमार साहू, संजीव प्रधान, हिमानी साहू, दिव्या वर्मा का पूर्ण सहयोग से सफल हुआ।

इस आयोजन का शुभारंभ लखोली वार्ड क्र. 33 के पार्षद दुलारी बाई साहू के आशीर्वाद से हुआ तथा सफल बनाने में लखोली के जीवन प्रवाह रक्तदान संस्था के युवाओं का भरपूर योगदान रहा हैं। संस्थान के वरिष्ठ युवा देव कुमार साहू, पवन साहू, दिनु साहू, प्रवीण बघेल, लाला वैष्णव, वासु साहू, कुलेश्वर साहू, कमल साहू, सोनू खान, प्रमोद साहू, टिंकू, सुशील, पिंटू, दुषियंत वर्मा, देवा, नकेश एवं समस्त युवा अपनी अहम् सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version