रायपुर। दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मीणा दुर्ग के साथ-साथ रायपुर रेंज का भी जिम्मा संभालेंगे। अब तक रायपुर के आईजी रहे ओपी पाल को पुलिस हेडक्वार्ट्स में एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी का IG बनाया गया है। शनिवार को जारी हुए आदेश में दो और अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IPSTransfer#TransferBreaking#Breaking#Chhattisgarh @bhupeshbaghel@CG_Police @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/vFejIyYjiu
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 30, 2022
ओपी पाल रायपुर शहर के SP रह चुके हैं। करीब 8 साल पहले रायपुर शहर के कई बड़ी चोरियों और हत्याकांड में सफल पुलिसंग दिखा चुके थे। तीन महीने पहले ही उन्हें रायपुर का IG बनाया गया था। संयोग है कि अब IG बने बीएन मीणा भी रायपुर के एसपी रह चुके हैं।
अफसरों का ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक ओपी पाल और मीणा के अलावा दो और IPS हैं, इनके डिपार्टमेंट बदल दिए गए हैं।
IPS राम गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनंदगांव, IPS केएल ध्रुव को जिला धमतरी महासमुंद गरियाबंद का नक्सल विरोधी ऑपरेशन का पर्यवेक्षक बनाया गया है।