छत्तीसगढ़ में EVM से ही होगा निकाय चुनाव: अधिसूचना हुई जारी, राजपत्र में हुआ प्रकाशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव EVM से ही होगा। इसे लेकर नगरीय प्रशासन विभाग राजपत्र में प्रकाशन करा दिया है। आपको बता दे कि, पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा था कि मतपत्र के जरिये निकाय चुनाव कराये जायेंगे। लेकिन पिछले दिनों चुनाव आयोग ने बैठक कर इस बात के निर्देश सभी डिप्टी डीईओ को दिया था कि वो अपने जिले में ईवीएम को तैयार करें और उसका ट्रायल कर लें।

ईवीएम से मतदान कराने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी की एक और प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव कार्यक्रमों की घोषण की संभावना भी बढ़ गई है।

Exit mobile version