ये कैसा जानलेवा मजाक: भाई ने युवक के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से भर दी हवा, शरीर फूला, पेट की नसें फट गईं; मां बोली-ये कैसा मजाक…जिसमें जान चली जाए

डेस्क: मुरादाबाद में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दो भाइयों के बीच हंसी-मजाक जानलेवा बन गया। एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करने वाले तहेरे भाई ने मजाक-मजाक में युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेशर मशीन का पाइप लगा दिया। देखते ही देखते युवक का शरीर फूल गया और चीखने-चिल्लाने लगा। थोड़ी देर बाद उसके पेट की नसें फट गई। साथी कर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मां की शिकायत पर मृतक के चचेरे भाई के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
विस्तार से जानिए पूरा मामला…
साथी कर्मी ने मजाक में लगाया पाइप
मिलक पुराना RTO का रहने वाला आकाश (21) मझोला थाना क्षेत्र में लाकड़ी बाईपास रोड पर एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करता था। आकाश घर में सबसे छोटा था। इसी फर्म में आकाश के साथ उसके घर के बगल में रहने वाला रिश्ते का तहेरा भाई रवि भी नौकरी करता था।
आकाश की मां प्रभा देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर आकाश एक्सपोर्ट फैक्ट्री में रोज की तरह ही काम करने गया था। इस दौरान रवि ने मजाक-मजाक में उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेशर मशीन का पाइप लगा दिया। ये कैसा मजाक है, जिसमें किसी की जान चली जाए।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया
पाइप लगाकर जैसे ही उसने एयर बटन ऑन किया। आकाश की आंतें फट गईं। वह मौके पर ही गिर पड़ा। तुरंत उसे गंभीर हालत में दिल्ली रोड एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे आईसीयू में एडमिट रखा गया। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दिल्ली लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है। SHO मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आकाश के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
छह भाई बहनों में सबसे छोटा था आकाश
घटना में जान गंवाने वाला सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी आकाश छह भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता सूरजपाल सिंह की काफी पहले मौत हो चुकी है। अब उसकी मौत के बाद से मां प्रभादेवी, भाई अमित, पिंटू व प्रमोद समेत भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रवि भी आकाश के रिश्ते का तहेरा भाई था, जिसे पुलिस ने पकड़ भी लिया है। इस कारण परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर पंप से हवा भरने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक्सपोर्ट फर्म में इस तरह की घटना हो चुकी है। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी असलम (19) पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक्सपोर्ट फर्म में काम करता था।
उसके साथी कर्मचारी फरहान ने मजाक-मजाक में कंप्रेसर पंप की पाइप लगाकर उसके प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी थी। कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उस समय भी पुलिस ने आरोपी फरहान के खिलाफ गैरइदरान हत्या का केस दर्ज किया था।