CG – आदिवासी महिला की निर्मम हत्या: खेत की रखवाली करने निकली थी महिला… 100 मीटर दूर मिली रक्तरंजित लाश… जांच में जुटी पुलिस

आदिवासी महिला की निर्मम हत्या

मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में एक आदिवासी महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है। गुरुवार रात से ही मौके पर एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे, अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे, थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। मामला मुरारगुटा गांव का है।

घटना को लेकर बताया गया कि, मुरारगुटा निवासी सुखरी बाई पति चतुर लाटिया उम्र 32 साल, गुरुवार की दोपहर अपने खेत में फसल की रखवाली करने घर से निकली हुई थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तब महिला का शव उसके खेत से लगभग 100 मीटर दूर पड़ी मिली।

महिला के चेहरे पर घातक वार किए जाने के निशान भी मिले हैं। शव को ठिकाने लगाने की नीयत से घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी स्थल पर मौजूद है और मामले की गहन तफ्तीश में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version