CG – तीन-तीन शादी करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या: मामूली बात पर हुई थी कहा-सुनी… गुस्से में तीसरी पत्नी ने गहरी नींद में सोते वक्त पति को कुल्हाड़ी से काट डाला

तीन-तीन शादी करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रहीं है। यहां तीन बार शादी करने वाले युवक को पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया। पहली पत्नी के देहांत के बाद युवक ने दूसरी शादी की थी और फिर तीसरी शादी भी कर ली, लेकिन अब तीसरी पत्नी से युवक को जान से मार दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच किसी मसले को लेकर कहा-सुनी हुई थी। जिसके बाद पत्नी पति से नाराज चल रही थी। खफा होने की वजह से पत्नी ने पति पर सुबह साढ़े चार बजे कुल्हाड़ी चल दी और उसकी हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के रहने वाले सुकरूदास सूर्यवंशी ने तीन शादी की थी। पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी और दूसरी के रहते हुए तीसरा विवाह किया था। इनमें से दूसरी पत्नी अलग रहती थी। सुकरूदास अपनी तीसरी पत्नी जगबती सूर्यवंशी और बेटे के साथ रहता था। हत्या वाली रात को अपनी दोनों पत्नियों के साथ कोंडागांव के टेमरूपरा में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया हुआ था। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सभी घर लौट आए। उनका बेटा अमृतदास भी अपने कमरे में जाकर सो गया था।

रात में सुकरूदास और उसकी पत्नी जगबती के बीच कुछ विवाद हुआ। हालांकि, कुछ देर तक बहस होने के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन, किसी बात को लेकर जगबती अपने पति से नाराज थी। इसलिए सुबह करीब साढ़े चार बजे जब पति गहरी नींद में था तब जगबती कमरे से बाहर निकली। फिर सबसे पहले अपने बेटे के कमरे को बाहर से बंद कर दी। जिसके बाद वो कुल्हाड़ी लेकर अपने पति के कमरे में आई। फिर एकाएक पति पर वार कर दिया।

सुकरूदास की चीखने की आवाज सुनकर बेटा उठा। उसने कमरे से बाहर आने की कोशिश की लेकिन गेट बाहर से बंद था। इसी बीच उसने अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा को फोन कर बुलाया। हालांकि, तब तक जगबती पति पर हमला कर फरार हो गई थी। जब युवक के चाचा घर पहुंचे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। जिसके बाद दोनों सुकरूदास के रूम में गए। जहां वो खून से लथपथ में बेड में पड़ा हुआ था। जिसे अस्पताल लेकर गए। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस जांच में जुटी। जिसके बाद पुलिस को पता चला की जगबती दो दिन से इलाके के जंगल में छिपी हुई है। फिर पुलिस ने उसे ढूंढना शुरू किया। जंगल में एक ठिकाने से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि, मंगलवार की शाम उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version