भिलाई। भिलाई टाउनशिप में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार को भी बीएसपी की टीम ने सेक्टर 6 में 50 से ज्यादा मकान खाली कराए और वहां रह रहे लोगों का सामान बाहर निकाला। इस दौरान जो लोग वहां नहीं थे, उनका सामान जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक, बीएसपी की इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम बुधवार दोपहर सेक्टर-6 पहुंची। उन्होंने वहां बहुमंजिला इमारत में रह रहे लोगों को मकान खाली करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में गार्ड बीएसपी के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस बल रहा। वहां रह रहे लोगों ने बीएसपी के अधिकारियों से मकान खाली करने का कुछ समय मांगा। इस पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी केके यादव ने उन्हें कहा कि पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद उन्होंने टीम के लोगों को मकान का सामान निकालकर बाहर रखने के निर्देश दिए।
जैसे ही बीएसपी के लोगों ने वहां रह रहे लोगों के मकान का सामान बाहर करना शुरू किया लोग भड़क गए। उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने लोगों को शांत करा दिया।
बीएसपी के अधिकारियों ने बिल्डिंग में रह रहे 50 से अधिक मकानों को खाली कराया। इसके बाद उसके दरवाजे खिड़कियों को तोड़कर पानी और नल कनेक्शन काे काट दिया। बीएसपी के अफसरों ने कहा, यदि दोबारा लोगों ने वहां रहना शुरू किया तो उनके सामान को जब्ती करने की कार्रवाई की जाएगी।