भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने इंजीनियरिंग, डिप्लोमा हालही में की है और उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है। इसके लिए बीएसपी ने ट्रेनिंग देने का जिम्मा उठाया है। आज बीएसपी की ओर से एक विज्ञापन जारी हुआ है। जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि अलग-अलग 639 पदों के लिए ट्रेनिंग दिए जाएंगे। 6 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि, ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन जारी अवधि में ही जमा हो। विज्ञापन के पूर्व अथवा बाद में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया।
सामान्य निर्देश :
– अपूर्ण आवेदन या ऐसे आवेदन जिसमें संदर्भित पत्रों का स्वयं सत्यापन नहीं किया गया है। या ऐसे आवेदन जिसमें निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं किया गया है या (आवेदन जोकि निर्धारित समय पर जमा नहीं किए गए है को निरस्त किया जायेगा।
– यह अवसर अप्रेंटिस अधिनियम 1961 / 1973 (संशोधित) के तहत केवल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन किसी भी प्रकार का रोजगार देने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
– चयन संबंधी सभी विषयों जैसे कि पात्रता आवेदन पत्र को मान्य या अमान्य करना, चयन प्रकिया को आंशिक या पूर्ण निरस्त करना आदि सभी संदर्भों में भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। रिक्त स्थानों को उम्मीदवार की पात्रता के अनुरूप चयन करने का निर्णय प्रबंधन के पास होगा। इस प्रक्रिया में किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार की दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी ।
– प्रदर्शित सीटों की संख्या अस्थाई है सलग्नता के समय में आवश्यकता के अनुरूप बदलाव हो सकता है।
– अप्रेंटिस अधिनियम 1961/1973 (संशोधित) के अनुसार उम्मीदवार ना ही पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो न ही वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा हो।
– किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी सभी प्रमाण पत्रों के समुचित प्रमाणिकरण होने तक अस्थाई होगी। यदि उम्मीदवार द्वारा प्रधान को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी दी जाती है या कभी भी पाई जाती है तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जायेगी
– सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RDAT portal एवं अपने e-Mail की नियमित जाँच करते रहे।
– भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा छात्रावास आवास की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।
– चयनित उम्मीदवार अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करेंगे ।
– छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों छत्तीसगढ़ मूल निवासी) को प्राथमिकता दी जायेगी। परंतु यदि निर्धारित सीटों का चयन प्रक्रिया के दौरान नहीं भरा जा सका तो अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जा सकता है
– चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रशिक्षार्थी को यात्रा मत्ता अथवा कोई भी अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
– भिलाई इस्पात संयव प्रबंधन अधिनियम 1961/1973 के अंतर्गत मात्र प्रशिक्षण का अवसर कुल 18 ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस प्रशिक्षु एवं 17 टेक्नीशियन अप्रेंटिस हेतु एक वर्ष के लिए उपलब्ध है।
– आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 06.03.2022 विस्तृत जानकारी निम्नलिखित पोर्टल के announcement section में उपलब्ध है।
– शासकीय एवं अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एन सी ही टी) से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं अप्रेंटिस प्रशिक्षु के रूप में दाखिल होने के बीच का अंतर तीन वर्ष से अधिक न हो।
पोर्टल एड्रेस- https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/login विज्ञापन क्र. बीएसपी-18/21-22/
– आवेदन करते समय निम्नांकित दस्तावेजो/ परसेकसकी स्कैन काफी स्वयं सत्यापित कर निम्नलिखित पोर्टल में अपलोड करें।
• पोर्टल एड्रेस https://wwww.apprenticeshipindia.gov.in/ (अ) फोटोग्राफ) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एन सी की टी) certificate एवं
अंकसूची तथा दरावी बोर्ड की अंकसूची ||
– EWS श्रेणी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित कि गई। योग्यता लागू होगी मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेड के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं में विज्ञान विषय (भौतिक विज्ञान स्थायन विज्ञान व जीव विज्ञान | अनिवार्य है। यदि किसी उम्मीदवार टेक्नीशियन में डिप्लोमा कोर्स पूर्ण किया गया है तो उसे प्राथमिकता दिया जायेगा।
परिपत्रों के प्रत्यक्ष सत्यापनदवार (shortlisted) प्रशिक्षु को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए e-Mail ID contact number पर सूचित किया जाएगा जिसके अनुसार उन्हें उपरोक्त सभी दस्तावेज/परिपत्रों तथा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा प्रमाणित शासकीय चिकित्सक का रजिस्ट्रेशन नंबर सील पर अजित पवा चिकित्सक के लेटरहेड पर अंकित हो हस्तलिखित नजिस्ट्रेशन नंबर वाले प्रमाणपत्र स्वीकृत नहीं किये जायेंगे,
जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति / जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जारी किया हुआ, की मूल प्रति छायाप्रति एवं 6 पासपोर्ट राज फोटो के साथ निर्धारित समय एवं पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 12) ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सलग्नता हेतु वरीयता इस प्रकार होगी।
– शासकीय प्रशिक्षण संस्थान (एन सी की टी) के उम्मीदवार व अशासकीय प्रशिक्षण संस्थान (एन सी वही टी के उम्मीदवार 13) चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
– चयनित प्रशिक्षुओं को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए e-mail ID / RDAT Portal | पर सूचित किया जाएगा जिसअनुसार प्रशिक्षु निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित होंगे।
– चयनित प्रशिक्षुओं को पत्र जारी होने के अधिकतम दो सप्ताह के अंदर प्रशिक्षण कार्यालय पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक होगा। इस अवधि तक प्रशिक्षण कार्यालय पर आने से प्रशिक्षु का चयन माना जाएगा।