भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से “स्वास्थ्य मेला” के तहत दुर्ग जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 09 नवम्बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 09 दिसंबर 2024 को बीएसपी के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में पाटन में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में बीएसपी के सीएसआर विभाग से डॉ. एम सरस्वती, फार्मासिस्ट सुसन जैकब, प्रभा सैमुअल, अशरफ अली और शंभू दयाल के साथ जिला चिकित्सालय दुर्ग के डॉक्टर जैन उपस्थित रहे। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और इसमें कुल 55 लोगों की सामान्य जांच, शुगर और बीपी जांच की गई। साथ ही, उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। इसमें 03 पुरुष और 52 महिलाएं लाभान्वित हुईं।
भिलाई इस्पात संयंत्र लंबे समय से अपने आस-पास के ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य इन दूरदराज इलाकों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है। सीएसआर विभाग द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय और खनि क्षेत्रों में किया जा रहा है।