BSP: आज नहीं होगा विरोध प्रदर्शन: सेफी काउंसिल ने प्रबंधन के आश्वासन पर फिर टाला प्रदर्शन, नई तारीख का हुआ ऐलान

भिलाई। बीएसपी सहित सेल की सभी यूनिटों के 2008 व 2010 बैच के जूनियर अफसरों के पे-फिक्सेशन को लेकर 15 फरवरी से आयोजित विरोध प्रदर्शन को सेल प्रांधन के लिखित आश्वासन पर फिलहाल टाल दिया गया है।

यदि 17 फरवरी तक प्रबंधन ने इस संबंध में निर्णय नहीं लिया तो फिर 18 फरवरी से सेफी ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। असल में सेफी ने पहले 01 फरवरी से चरणाबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया था। इस पर सेल शामिल हुए।

प्रबंधन ने पे-फिक्सेशन के मामले को विचाराधीन बताते हुए तीन से चार सप्ताह की मोहलत मांगी थी। इस पर सेफी ने प्रबंधन को 14 फरवरी तक का समय देते हुए अनिर्णय की स्थिति में 15 फरवरी से विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। लेकिन कल सेफी काउंसिल की आपात बैठक में सेल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी व आश्वासन को देखते हुए 15 फरवरी के विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

अनिर्णय की स्थिति में सेफी ने 18 फरवरी से विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। याद रहे कि सेल प्रबंधन ने इस मामले के समाधान के लिए हाईपावर कमेटी का गठन सितंबर 2021 में किया था।

Exit mobile version