भिलाई। बीएसपी कर्मी आर कोटेश्वर राव का नाइट शिफ्ट जाते समय खुर्सीपार गेट के पास ट्रक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिसके पश्चात कर्मी को सुपेला सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया। जहां परिवार जनों ने प्रबंधक से अनुकंपा के आश्वाशन के बिना मृत शरीर के दाह संस्कार से मना कर दिया। जिस पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने परिजन और प्रबंधन के मध्य मध्यस्ता कर प्रकरण का समाधान किया और प्रबंधन ने वरिष्ठ प्रबंधक आईआर को रोहित हरित को घटना स्थल पर भेजा और प्रबन्धन ने सभी परिजनों और यूनियन के सामने कर्मी के परिवार को आश्वस्त किया की स्टैंडिंग ऑर्डर के अनुसार कर्मी के परिवार को नोकरी मिलना तय है इसके लिए आवश्यक फॉर्मेल्टि जल्द से जल्द पूर्ण कर कर्मी के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा।
इसके उपरांत परिवार मृत कर्मी के पोस्टमार्टम प्रकिया को पूर्ण करने की सहमति दिया और कर्मी की दाह संस्कार को पूर्ण किया गया। इसमें यूनियन पदाधिकारी के अतरिक्त बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, सचिव राजकुमार सिंह, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, बी एस पी प्रबंधन के तरफ से आई आर के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित उपस्थित थे।