35 साल बाद शिवनाथ रिवर व्यू में रीयूनियन: BSP सेक्टर-6 स्कूल के पुराने दोस्तों ने याद किया स्कूल के दिन… सभी ने अपनी-अपनी उपलब्धियों को दोस्तों के सामने बता कर हुए गौरवान्वित… फिर मिलने का वादा भी किया; देखिए तस्वीरें

भिलाई। “चलो कुछ दर्द हम भूल जातें हैं, आज फिर से हम स्कूल जाते है। रोक न सकें हमें कोई जंजीरें, वक्त का पैगाम आज साथ लिए चलते है। ऐ जिन्दगी मेरे स्कूल वाले ख्वाब लौटा देना, मेरे बिछडे दोस्तों को मुझसे मिला देना। बंदिशे एहसास से बढ़कर नहीँ होती, मेरे गुरू के मुझे बस दर्शन करा देना। चलो कुछ दर्द हम भूल जातें हैं, आज फिर से हम स्कूल जाते है।” इस कविता के दर्द से उन लोगों को राहत मिली है जो BSP सेक्टर-6 नंबर-2 के 35 साल पहले पास आउट हुए छात्र है। जब वो सभी दोस्त 35 साल बाद एक बार रियूनियन कर मिले। जब मिले तो ऐसे मिले जैसे मानो उनका बचपन लौट आया हो।

इस दौरान किसी ने भगवान को धन्यवाद ज्ञापित किया तो किसी ने आयोजक दोस्तों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। अवसर था सेक्टर-6 स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के मिलन समारोह का। जिन्होंने दुर्ग शिवनाथ नदी किनारे स्थित एक रिसोर्ट में पहुंचकर अपने बचपन को याद किया।

इस मिलन समारोह में कोई दिल्ली से, तो कोई महाराष्ट्र से तो कहु और से यहां पहुंचे थे। जब सभी दोस्त मिले तो उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है मानों हमारा बचपन ही लौट आया है। सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने अपना-अपना परिचय देते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। उनका कहना था कि आज वे जो कुछ भी है उनकी 35 साल पुरानी पढ़ाई लिखाई और अच्छी संगत के ही नतीजा है कि वे आज अच्छी स्थिति में है।

मिलन समारोह में कमलेश जैन, मंजुला अग्रवाल, दीप्ति ठक्कर, रेखा गोयल, गोपाल राव ,राजू साहू, जयेश सिंगने, विनोद पतकी, राकेश कुमार, मनीष सहगल, मोहन कापरे, शिवली सेन ,देवेंद्र डोले, दीपक त्यागी , तोषू राम निर्मलकर ,भूपेंद्र सिंह, कार्तिक राम ठाकुर,संध्या झोपे कोल्हे, ओमप्रकाश चौबे ,शीला सिंह, रंजना सोनवानी, डा. रेखा बारापात्रे, वंदना राय, पदम भूषण मिश्रा, अनिल कुमार ,धनेश्वर प्रसाद दुबे, राजेश कुमार, लक्ष्मी भारद्वाज, इंदिरा दुबे ,सुभाष चंद्र शाह, भीमराव मस्की, वैशाली गोगटे, झुनूधर , एन .राजेश , डी.सुरेश, प्रताप सिंह, के. लीला,सुनीता राउत आदि उपस्थित थी।
बाक्स

हाउजी खेलने के साथी खूब झूमे बचपन के दोस्त
मिलन समारोह के दौरान हाउजी खेला गया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया। इसके अलावा कुर्सी दौड़, गोल गोल रानी दौड़ में भी सभी दोस्त दौड़े। वहीं कई छात्रों ने गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि यह पल फिर से जल्द आए।

फिर मिलने का किया वादा
स्कूल के दोस्तों ने कार्यक्रम के बाद सभी से स्नेहिल वादा करते हुए कहा कि वह इस तरह का आयोजन फिर से करना चाहेंगे और अपनी जिंदगी खुलकर जिएंगे। इसी आशा के साथ सभी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हनुमान जन्मोत्सव पर भिलाई में हुए अनेक आयोजन: विधायक...

भिलाई नगर। पवनसुत हनुमान की जन्मोत्सव पर शहर भर में विभिन्न समितियों और मंदिर सहित अनेक आयोजनों में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शामिल...

दुर्ग लोकसभा के BJP प्रत्याशी विजय बघेल ने किया...

भिलाई। सांसद विजय बघेल लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जोश और उत्साह के साथ जूट है। लगातार वे गांव गांव जाकर चुनाव प्रचार...

दुर्ग निगम ने की नागरिकों से अपील… गीला, सूखा...

दुर्ग। दुर्ग में निगम प्रशासन द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड 52...

दुर्ग में लोकसभा चुनाव को हलके में लेने वाले...

दुर्ग। लोकसभा चुनाव -2024 को हलके में लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। मतदान दल अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण...

ट्रेंडिंग