शहर के बाद अब गांवों में BSP ने चलाया बुलडोजर: BSP की जमीन पर चल रहा था अवैध प्लॉटिंग का खेल…करोड़ों की जमीन से खाली कराया कब्जा

भिलाई। टाउनशिप के बाद अब बीएसपी प्रबंधन ग्रामीण क्षेत्रों में बुलडोजर चला रहा है। बीएसपी की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग हो रही थी। करोड़ों रुपए की इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी। इस पर बीएसपी ने कार्रवाई की है। भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा आज जामुल खेड़ामारा नंदिनी मार्ग में एक बड़ी कार्यवाही की है। आज नगर सेवाये की प्रवर्तन विभाग और भूमि विभाग द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जेधारिओ से लगभग दो एकड़ भूमि को कब्जामुक्त किया गया।

संपदा न्यायालय से पारित डिक्री क्रमांक 75/2022 के तहत 12000 स्क्वायर फ़ीट भूमि तथा डिक्री क्रमांक -76/2022 के तहत मैसर्स प्रेम इंटरप्राइजेज सहित चार अवैध कब्जेधारियों से कुल 65000 स्क्वायर फ़ीट भूमि को कार्यपालक मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की उपस्थित में कब्जा मुक्त किया गया ।डिक्री क्रमांक -75/2022 की भूमि को सील कर दिया गया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग द्वारा खेड़ामारा नंदिनी मार्ग मे बीएसपी की लगभग दो एकड़ जमीन जिसमे अवैध कब्ज़ा कर प्लाटिंग कर विभिन्न साइज के प्लाट काट दिए गए थे। नींव से भर दिया गया था, इस पूरे भू खंड क्षेत्र को बॉउंड्री कर घेर दिया गया था, जिसे जे सी बी की मदद से गिरा दिया गया। पूरे क्षेत्र के नीव को भी हटा दिया गया। इस प्लाटिंग हुए जमीन के बगल मे लगभग 65000 वर्ग फीट एकड़ जमीन पर फैक्ट्री का निर्माण सहित अन्य कब्जेधारिओ द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसमे उच्च दाब की बिजली छत्तीसगढ़ राज्य बिजली बोर्ड, सी डी पी सी एल द्वारा दी गई थी। जिसे मौके पर ही विधुत विच्छेद कराया गया तथा बी एस पी की भूमि की सीमा मे आने वाले फैक्ट्री शेड को हटाया गया।

नंदिनी मार्ग मे ही एक अन्य कब्जेदार जिसने – 12000 वर्ग फ़ीट जमीन पर कब्ज़ा कर फेंसिंग कर खेती कर रहा था। उक्त फार्म नुमा कृषि भूमि के मुख्य गेट पर ताला लगाकर सील किया गया। चेतावनी नोटिस चस्पा किया गया। उक्त तीनों कार्यवाही सम्पदा न्ययालय के आदेश पर की गई, इस कार्यवाही के दौरान रिजर्व पुलिस, जामुल थाना पुलिस बल उपस्थित थी। सम्पूर्ण कार्यवाही न्यययिक मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर नगर सेवा विभाग के भूमि अनुभाग, प्रवर्तन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की गई ।भिलाई इस्पात संयंत्र,नगर सेवाये, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ, भूमाफ़ियायो और दलालो के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।

Exit mobile version