सेफी में बीएसपी OA अध्यक्ष की धमाकेदार जीत : दोबारा सेफी चेयरमेन चुने गए एनके बंछोर… पिछले बार से मिले ज्यादा वोट

भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) का चुनाव हैदराबाद में हुआ। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के आॅफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर पुनः सेफी चेयरमेन के रूप में भारी मतों से विजयी हुए। उन्होंने कुल 54 वोट में से कुल 33 वोट प्राप्त किया, जबकि उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 21 वोट प्राप्त हुए।

इस प्रकार एनके बंछोर फिर एक बार सेफी चेयरमेन बनने में कामयाबी हासिल की। मृदुभाषी तथा संघर्षशील बंछोर ने अपने कार्यकाल में अधिकारियों के कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान किया। उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर उसे अंजाम तक पहुंचाया। उनके कार्यों को देखते हुए स्टील सेक्टर्स के विभिन्न संस्थानों के आॅफिसर्स एसोसिएशन ने पुनः उन पर विश्वास जताया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के आॅफिसर्स एसोसिएशन महासचिव परविंदर सिंह ने हैदराबाद से सेफी चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि सेफी के इस चुनाव में राउरकेला स्टील प्लांट के एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष अवकाश मल्लिक सेफी के महासचिव के रूप में चुने गए। इसी प्रकार सेफी के उपाध्यक्ष सीएमओ नरेन्द्र सिंह और चन्द्रपुर फेरो अलाॅय प्लांट के अरिंदम डे चुने गए।

डिप्टी जनरल सेक्रेटरी के रूप में सेलम के ओए से संबंधित आर सतीश कि कोषाध्यक्ष वीआईएसएल,भद्रावती के ओए के सुगाली लोकनाथ, संयुक्त सचिव (आरआईएनएल) हरभजन सिंह चयनित किए गए। वहीं संयुक्त मेकाॅन के रूप में सुदर्शन मल्लिक ने सेफी बाॅडी में स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की।

विदित हो कि सेफी के चुनाव में देश के प्रत्येक इस्पात संयंत्र और इस्पात संस्थानों के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव तथा सेफी नाॅमिनी द्वारा सेफी के चेयरमेन का चुनाव किया जाता है। इस चुनाव में देश के इस्पात क्षेत्र के 18 ऑफिसर्स एसोसिएशनों ने अपनी प्रतिभागिता दी।

नवनियुक्त सेफी चेयरमेन एनके बंछोर ने सभी संस्थानों के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी टीम इस्पात क्षेत्र के अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना प्रयास निरन्तर जारी रखेगी और इस्पात उद्योग के उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। हम सब मिलकर पूरी एकजुटता के साथ समस्या को हल करने के लिए संघर्ष करेंगे।

Exit mobile version