भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा लगातार भिलाई की जनता के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम मे सिविक सेंटर मे आए दिन होने वाले ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रोड नंबर 4 को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। परन्तु चौपाटी की वजह से सड़क चौड़ीकरण का कार्य बाधित हो रहा था। सभी सम्बंधित कब्जेदार को समझाइस देकर पीछे हटने की हिदायत दी गई। तथा पीछे हटाया गया तथा सड़क का डामरीकरण किया गया।
पूर्व में इस स्थान पर गाड़ियों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता था। सड़क चौड़ीकरण होने से यातायात व्ययस्था सुगम और व्यवस्तिथ हो गया है। आज जे सी बी की मदद से सड़क के किनारे फुटपाथ के निर्माण के लिए आने वाले कब्जे को हटाया गया। आज खुर्सीपार में बी एस पी आवास में अवैध तरीके से रहने वाले 60 और अवैध कब्जेधारियों को नोटिस सर्व किया गया। कुल 160 नोटिस खुर्सीपार में अवैध कब्जेधारियों को दिया गया है।
साथ ही रिसाली सेक्टर में चार आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया गया तथा अलॉटी व रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया। अवैध कब्जे धारियों और भूमाफिया के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगा ।