BSP वर्कर यूनियन ने सभी ठेकेदारों को अपने ठेका श्रमिकों का बिमा करवाने की कही बात… अब तक 8,000 श्रमिकों का नहीं हुआ है

भिलाई। बी एस पी वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कार्यालय में शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक हुई। उक्त बैठक में ठेका श्रमिकों के शोषण और उनके बदतर स्थिति पर चर्चा किया गया l यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 22,000 के करीब ठेका श्रमिकों के गेट पास बनाए गए हैं। दत्ता ने कहा कि, तकरीबन 19,000 के आस पास ठेका श्रमिक रोजाना तीनो पालियो में अपनी सेवाएं संयंत्र के अंदर और बाहर प्रदान कर रहे हैं l जब कभी किसी कारण वश संयंत्र में जब ठेका श्रमिक दुर्घटना के शिकार हो जाते है, तो ऐसे में मुवावजे को लेकर बहुत सी दिक्कतों का इन्हें और इनके परिवार को सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने लगातार बीएसपी प्रबंधन के सामने सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का बीमा करवाने की मांग रखी थी। बी एस पी वर्कर्स यूनियन ने हर फोरम में और हर बैठक में उच्च प्रबंधन के सामने ठेका श्रमिको का 10 लाख का बीमा कराने हेतु दबाव बनाया था।

उन्होंने आगे बताया की, भिलाई के अंदर सबसे पहले एच एस सी एल के अंदर इस प्रकार के ठेका श्रमिकों का बीमा भी बी एस पी वर्कर्स यूनियन ने ही करवाया था। जिसका भी लाभ कई ठेका समय के परिवार को मिला है और आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सार्थक प्रयास से ही भिलाई इस्पात संयंत्र में भी सभी देगा। श्रमिकों का 10 लाख का बीमा करवाने का निर्णय किया गया है। यूनियन के आग्रह और सुझाव पर इन सभी ठेका श्रमिको का दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया। सभी ठेकेदारों को, सभी ठेका श्रमकों का दस लाख की राशि का दुर्घटना बीमा करने का निर्देश दिया गया l इसका प्रीमियम मात्र 261/- रूपये सालाना है। इसका पालन करते हुए कुछ ठेकेदारों ने श्रमिकों का 10,00000/- रूपये का दुर्घटना बीमा करवाया है, और अभी तक लगभग 11,000 श्रमिकों का दुर्घटना बीमा करवाया जा चुका है, परन्तु महज चंद रुपए बचाने के लालच में बहुत से ठेकेदार ने आज भी लगभग 8,000 श्रमिकों का बीमा नहीं कराया है।

इसे देखते हुए बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने ऐसे ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो जल्दी से जल्दी अपने ठेका श्रमिक का दुर्घटना बीमा करवा ले , अन्यथा याद रखे कोई दुर्घटना घटित होता है और जनहानि या किसी प्रकार की हानि होती है तो ऐसे में ये ठेकेदार इसके लिये स्वयं जिम्मेदार होंगे और मुवावजे और बीमा की रकम का पाई पाई भुगतान उनको अपनी जेब से करना होगा l दत्ता ने आगे कहा कि आए दिन ठेका श्रमिकों का शोषण के मामले सामने आते रहता है ऐसे हजारों शिकायतें लंबित है इसमें ज्यादातर मामले उनके वेतन से जुड़ा है| उनको उनके हक का पूरा पैसा नही दिया जाता है | बड़े हुये AWA की राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्राय शिकायत में एक बात सामान्य तौर से दिखाई देता है कि ठेकेदार ठेके श्रमिकों के खाते में वेतन जमा करता है उसे दो ₹3000 वापस ले लेता है आए दिन या शिकायत भी सामने आता है कि बहुत से ठेकेदार को बाकायदा श्रमिकों के पासबुक तथा एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते हैं प्राय अधिकतम श्रमिक इस बात का विरोध नहीं कर पाते जो इसका दुख का श्रमिक विरोध करना भी चाहे तो उन्हें कम से निकलने कीधमकी मिल जाता है फल स्वरुप कोई भी श्रमिक खुलकर बोल नहीं पता है।

दत्ता ने कहा की अब इन बातों को बर्दास्त नही किया जायेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा , शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, अमित बर्मन, सुरेश सिंह , मनोज डडसेना , प्रदीप सिंह , विमल पांडे , आलोक सिंह, कृष्णमूर्ति, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह , लुमेश , कन्हैया लाल अहिरे, जीतेन्द्र देशलहरे, रुपेंद्र नाथ, बेनी राम साहू, रवि शंकर सिंह, रविंद्र सिंह , दानी राम सोनवानी , नितिन कश्यप, शैलेश सिन्हा, रंजित सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

भिलाई नगर विधानसभा में भाजपा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा:...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा अंतर्गत भिलाई नगर विधानसभा में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा प्रत्याशी विजय...

ट्रेंडिंग