बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा; जानिए

  • File Photo

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के इस्पात भवन सभागार में आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र प्रबंधन के साथ सम्पन्न हुई। इस बैठक में यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता एवं उप-महासचिव श्री विमल कांत पांडे ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन के समक्ष विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बैठक में उज्ज्वल दत्ता ने उन कर्मचारियों की समस्या उठाई, जिनका प्रमोशन तो हुआ है, लेकिन उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) का लाभ नहीं मिला है। इस पर प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि संबंधित कर्मचारियों को अगले माह एरियर्स सहित इंक्रीमेंट प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ट्रेनी कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट एलाउंस न मिलने की समस्या पर भी चर्चा हुई। प्रबंधन ने जानकारी दी कि अब ट्रेनी कर्मचारियों को ₹120 प्रतिरात्रि के हिसाब से नाइट शिफ्ट भत्ता प्रदान किया जाएगा।

बैठक में यूनियन द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में आ रही तकनीकी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। यूनियन ने बताया कि इस त्रुटिपूर्ण व्यवस्था के कारण कर्मचारियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, संयंत्र की कैंटीन, रेस्टरूम और टॉयलेट्स की खराब स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की गई। कई स्थानों पर रोशनी तक की समुचित व्यवस्था नहीं है।

उप-महासचिव विमल कांत पांडे ने 1 मई (मई दिवस) को सवैतनिक अवकाश घोषित करने तथा कर्मचारियों के लिए 650 वर्गफुट क्षेत्रफल वाले आवास जल्द लाइसेंस में देने की मांग की। प्रबंधन ने यूनियन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही, देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधन ने यूनियनों से संयंत्र में मॉक ड्रिल्स एवं सरकारी निर्देशों के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने संकट की इस घड़ी में देशहित में संयंत्र प्रबंधन को हरसंभव सहयोग देने का वचन दिया और कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया। बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक कार्मिक पवन कुमार ,मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर महाप्रबंधक जे एन ठाकुर एवं अन्य समस्त यूनियन के प्रतिनिधि गण भी शामिल थे।

Exit mobile version