भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन से मिलकर कर्मचारियों को छुट्टी लेने में आ रही समस्याओं को उठाया। यूनियन का कहना था कि छुट्टी लेने के मामले में कर्मचारियों को कई तकनीकी अड़चनों का सामना करना पड़ता है। कई बार कर्मचारियों को अपनी छुट्टी लेने के बावजूद भी इएल (EL) भरने के लिए कहा जाता है और लीव कांबिनेशन में यह नियम लगाया जाता है कि कुछ प्रकार की छुट्टियां एक साथ नहीं ली जा सकतीं।
कर्मचारियों को लीव भरने में समस्याएं आ रही हैं, और HRIS से संपर्क करने पर यह जानकारी मिलती है कि कुछ लीव कांबिनेशन अनुमति प्राप्त नहीं हैं। यूनियन का कहना है कि यह नियम अब प्रासंगिक नहीं रह गए हैं और कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए।

छुट्टियों में समानता की मांग
यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए छुट्टियों में असमानता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की छुट्टियों, जैसे- ईएल, सीएल, नगदीकरण, और संचित ईएल में सुधार किया जाना चाहिए, ताकि कर्मचारियों में असंतोष की भावना न बढ़े।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हो सकता है बड़ा नुकसान
संयंत्र में सुरक्षा को लेकर भी समस्याएं सामने आईं। सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। यूनियन ने फ्लाईओवर की तकनीकी खामियों को भी उठाया, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, इक्विपमेंट चौक से मुख्य गेट की ओर आने वाली सड़क पर भारी वाहन खड़े होने की मनाही है, लेकिन फिर भी वाहन बेतरतीव खड़े होते हैं, जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन ने लीव कांबिनेशन के मुद्दे की समीक्षा करने का आश्वासन दिया और ओवरब्रिज के मरम्मत कार्य के लिए टेंडर जारी होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही यह ब्रिज भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, शिव बहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, मनोज डडसेना, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, विमल कुमार पाण्डेय, लूमेश कुमार, प्रदीप सिग, संदीप सिंह, कृष्णमूर्ति, नितिन कश्यप, राजकुमार आदि उपस्थित थे।
