उच्च प्रबंधन से मिला BSP वर्कर्स यूनियन: दिव्यांग कर्मचारियों को विशेष रियायत दिलाने… चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के TA, DA भुगतान करने की मांग की

भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में बीएसपी उच्च प्रबंधन से मिलकर कर्मियों के मांगों का जल्द समाधान करने की मांग की।
यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कर्मियों को फेस आइडेंटिटी फिकेशन सिस्टम लागू किए जाने के बाद से ड्यूटी आने जाने के समय पर हो रही दुर्घटनाओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए और आ रही दिक्कतों के मद्देनजर मांग किया कि, जैसे सेल प्रबंधन ने जिस तरह से मेट्रो सिटी में कार्यस्थल पर पहुंचने हेतु जो फ्लेक्सी टाइमिंग लागू किया है ठीक उसी प्रकार की सुविधा भिलाई इस्पात संयंत्र में में भी लागू किया जाए। ना सिर्फ सामान्य पाली के लिए बल्कि इसे सभी पाली (A,B,C और G) के लिए लागू किया जाए। सामान्य पाली की ही तरह अन्य सभी पाली में आने जाने हेतु समय को शिथिल किया जाए।

यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा की फेस आइडेंटिटी फीकेशन सिस्टम लागू किए जाने के बाद से ही ड्यूटी आने और जाने के समय पर एकाएक भीड़ बहुत बढ़ गया है। कार्यस्थल पर जल्दी पहुंचने के जद्दोजहद के कारण से दुर्घटनाओं की संख्या में एकाएक बहुत वृद्धि हुआ है। कुछ कर्मचारी को तो अपनी जान तक गवाना पड़ा है और कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

आगे उन्होंने बताया की इस समय पर एकाएक बहुत भीड़ होने के कारण दिव्यांग कर्मचारी को ड्यूटी में आने जाने के दौरान आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनियन ने मांग रखा की ऐसे कर्मचारियों को जब भारत सरकार ने ड्यूटी समय में कुछ विशेष रियायत दे रखा है तो उसी तर्ज पर बीएसपी प्रबंधन भी ऐसे कर्मचारियों के आने जाने के समय पर आधे घंटे की रियायत लागू करे।

उज्ज्वल दत्ता ने कहा की दिव्यांग कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी आने वाले दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए ही उनके लिए 4 अतिरिक्त विशेष अवकाश की व्यवस्था किया गया है। परन्तु इस पर प्रबंधन ने अनेक प्रकार से किन्तु परन्तु लगा रखा है। इस कारण से ऐसे कर्मचारी को इस सुविधा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक दिन से ज्यादा अवकाश होने पर, अवकाश के पहले या बाद में साप्ताहिक अवकाश होने पर कर्मचारी BAMS में अवकाश नहीं भर पा रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए इसमें आवश्यक सुधार किया जाए और आ रही तकनीकी बाधा को दूर किया जाए।

लोकसभा चुनाव में लगे कर्मचारियों को 100 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक TA, DA का भुगतान नहीं हो पाया है ऐसे कर्मचारियों को शीघ्र ही भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस पर प्रबंधन ने शीघ्र ही लोकसभा चुनाव में लगे कर्मचारियों को भुगतान की बात कही है। साथ ही दिव्यंगो से जुड़े 4 अतिरिक्त विशेष अवकाश की व्यवस्था में तत्काल सुधार करते हुए आ रही तकनीकी बाधा को दूर कर दिया गया है। जिससे अब ऐसे साथी कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अन्य सभी मांगो पर प्रबंधन ने जल्द ही उचित कदम लिए जाने का भरोसा दिया।

Exit mobile version