भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन की अधिकृत बैठक मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) विजय कुमार बेहेरा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यूनियन प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में शामिल हुआ l यूनियन की ओर से विचार रखते हुए दत्ता ने संयंत्र के विभिन्न विभागों में हो रही चोरियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि संयंत्र प्रबंधन चोरी पर लगाम लगाने में असहाय दिख रहा है। क्योंकि आए दिन चोरी हो रही है। चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं कि कर्मचारियों को डरा धमका रहे हैं। कर्मचारियों के जान माल को भी चोरों से खतरा है l
यूनियन के अतिरिक्त महासचिव टी. डीलेश्वर राव ने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट मरोदा फिल्टर हाउस की दीवारें क्रेक हो चुकी हैं।छत से प्लास्टर गिरते रहता है l ग्रेविटी चैंबर डैमेज हो चुका है l उसको सुरक्षा की दृष्टिकोण से ठीक किया जाना अति आवश्यक है l

यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख मेहमूद ने कहा कि वर्ष 2021 में अन्य विभागों के साथ पी एल ई एम विभाग की मेटाडोर(407) सर्वे ऑफ हो चुकी है। लेकिन अभी तक विभाग को नई गाड़ियां नहीं मिल पाई हैं। जिससे विभाग के काम को सुचारू रूप से संचालित करने में परेशानी हो रही है l विभाग के द्वारा कई बार निवेदन करने पर भी नई गाड़ी प्राप्त नहीं हुई है।
यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने बताया की रीसाइक्लिंग पंप हाउस 30 एम एल डी सेक्टर 5 में 10 12 की संख्या में चोर आते हैं। बेखौप अंदर घुसकर लोहा काटकर ले जाते हैं। वहां पर डुइटी करने वाले कर्मचारियों को धमका देते हैं। विरोध करने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है l
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए वहां पर सीआईएसएफ की ड्यूटी रात्रि पाली में अनिवार्य रूप से लगाई जानी चाहिए, तथा वह एरिया नेवई पुलिस थाना के अंतर्गत आता है।अतः वहां पर लोकल पुलिस को रात में पेट्रोलिंग करनी चाहिए। अन्यथा किसी बड़ी घटना दुर्घटना से नकारा नहीं जा सकता l
यूनियन की बातों को सुनने के बाद मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) विजय कुमार बेहरा ने कहा कि प्लांट से चोरी पर लगाम लगाने के लिए संयंत्र के पूरे 44 किलोमीटर बाउंड्री वॉल को जहां पर टूटी हुई है या जहां पर नहीं है बनाने का काम चालू किया जा रहा है जिससे चोरी पर लगाम लगेगी l उन्होंने बताया कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट मरोदा में फिल्टर हाउस की दीवारों तथा ग्रेविटी चैंबर की रिपेयरिंग के लिए टेंडर हो चुका है जल्दी यह काम चालू हो जाएगा l इसी तरह से उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ महीनो में 22 नई मेटाडोर (407) आने वाली हैं l जल्द ही पी एल ई एम विभाग को भी नई गाड़ी दे दी जाएगी। इसके अलावा जिन विभागों की गाड़ियां सर्वे ऑफ हो चुकी हैं। उनको भी नई गाड़ी मिल जाएगी l उन्होंने चोरी पर स्वत: चिंता जाहिर की और कहा प्रबंधन चोरी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है l सीआईएसएफ से लगातार बातें हो रही हैं जिससे चोरी पर अंकुश लगाया जा सके l
बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी.डीलेश्वर राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन एवं शेख मेहमूद, सहायक महासचिव धनंजय गिरी एवं प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(M&U) विजय कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टी के कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक वाटर मैनेजमेंट डिपार्मेंट जे पी सिंह उपस्थित थे l