भिलाई। कार्य पालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार के साथ बीएसपी वर्कर्स यूनियन की अधिकृत बैठक यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में हुई l
बैठक में यूनियन अध्यक्ष द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत नियमित एवं ठेका श्रमिक कर्मचारियों की सुरक्षा एवं वेलफेयर से संबंधित बातों को विस्तार से रखा गया l
अध्यक्ष दत्ता ने बताया कि प्लांट के अंदर काम करने वाले बीएसपी एवं ठेका श्रमिकों के सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं कार्य की जगह तथा प्रकृति के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए l विभागीय प्रबंधन कार्य के दबाब में कर्मचारियों की सुरक्षा को अनदेखा कर असुरक्षित तरीके से कार्य करवाने में विश्वास करते हैं l सिर्फ अपने ऊपर के अधिकारियों को खुश करने के लिए l यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि संयंत्र के अंदर विभिन्न विभागों में अधिकतर जगहों पर टूटे-फूटे टॉयलेट हैं महिला कर्मचारियों के लिए टॉयलेट का अभाव तथा अधिकतर जगहों पर पानी का वेस्टेज हैl रेस्ट रूमों की हालत कर्मचारियों के लिए सिर्फ खानापूर्ति है l आलम यह है की कर्मचारी रात्रि विभिन्न पालियों में कार्य करते हुए सुकून से कुछ पल रेस्ट लेना चाहें तो ऐसी जगह नहीं है जहां कर्मचारी उठ बैठ सकें l उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक लगने के बाद विभिन्न गेटों में गैलरी सकरी होने के कारण आने-जाने में सुविधा हो रही है आपस में गाड़ियां टकरा जा रही हैं l उन्होंने कार्यपालक निदेशक से मांग किया कि कर्मचारियों के लिए प्लांट के अंदर कार्य करने की जगह पर सुरक्षित वातावरण बनाने की आवश्यकता है l हाउसकीपिंग पर ध्यान नहीं दे पाने की वजह दुर्घटनाओं का कारण बनता हुआ दिखाई दे रहा है l बीएसपी वर्कर्स यूनियन मांग करती है कि कर्मचारियों के लिए स्वस्थ्य,सुरक्षित वातावरण प्लांट के अंदर निर्मित किया जाना चाहिएl
यूनियन की बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने कहा कि हम सभी कंपनी के नौकर हैं पद में कोई छोटा बड़ा हो सकते हैं l कर्मचारियों की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता हैl असुरक्षित तरीके से किया गया कार्य या उत्पादन हमें नहीं चाहिए l हमें चाहिए सुरक्षित कार्य व्यवहार l हमारा कर्मचारी किसी भी तरह से किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी दुर्घटना का शिकार न होने पाए हमारी पहली प्राथमिकता है यही हमारा सबसे बड़ा उत्पादन है l उन्होंने कहा कि विभागीय सुरक्षा बैठकों में नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों को भी शामिल किया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को सचेतक रूप में कार्य करें तथा कर्मचारियों का सम्मान होना चाहिए l उन्होंने कहा विभाग का प्रथम अधिकारी अपने कर्मचारियों को नाम से जाने उनके बीच एक स्वस्थ एवं भावपूर्ण रिश्ता डेवलप होना चाहिए l उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी प्लांट में प्रमुख जगहों पर जितने भी टॉयलेट हैं चिन्हित कर सभी का संधारण कार्य किया जाएगा l कर्मचारियों के रेस्ट रूम की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता में है l उन्होंने अपनी दिली तमन्ना जाहिर करते हुए कहा कि मेरी दिली इच्छा है कर्मचारियों को बेहतर जिंदगी देने की l
बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह,अति रिक्त महा सचिव टी डीलेश्वर राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन, शेख मेहमूद, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, सचिव मनोज डडसेना, कार्यकारी अध्यक्ष (युवा विंग) राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे l