भिलाई का ये बिल्डर गिरफ्तार: जमीन-मकान दिलाने के नाम पर लोगों से की ठगी…पुलिस में कंप्लेन के बाद FIR, जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

भिलाई। जमीन और मकान के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले बिल्डर पकड़ा गया है। दुर्ग पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420,34 के तहत कार्रवाई की है। सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पाटन उतई निवासी ओमेश्वरी साहू और रूपेश कुमार साहू ने शिकायत किया था कि बालाजी बिल्डर्स के संचालक मकान नंबर 303 स्ट्रीट 10 मॉडल टाउन निवासी युगल किशोर तिवारी से जमीन खरीदने के लिए संपर्क किया गया था। पीड़ितों ने जमीन के लिए कुल 19 लाख 2 हज़ार रुपये दिए थे। लेकिन रुपये लेने के बाद भी पीड़ितों बिल्डर युगल किशोर तिवारी जमीन नही दिया बल्कि उन्हें टाल मटोल करता रहा। परेशान होकर पीड़ितों ने शिकायत पुलिस से किया। पुलिस हरकत में आते हुए बिल्डर को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version