CG – सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली: रायपुर स्टेशन में अचानक चली गोली, RPF जवान की हो गई मौत, एक यात्री की हालत गंभीर

रायपुर। आज सुबह राजधानी रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेशन में खड़ी सारनाथ एक्सप्रेस में अचानक गोली चल गयी। सुबह 6 बजें के लगभग हुए इस फायरिंग में RPSF के एक जवान के सीने को गोली चीरते हुए ट्रेन में सो रहे एक यात्री को लग गयी। ट्रेन में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गयी। घायलों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल जवान की मौत हो गयी, जबकि यात्री की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

दरअसल, घटना आज गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक उपनि एसडी डी घोष और 4 आरपीएसएफ के द्वारा अनुरक्षण कर रहे थे। इस दौरान रायपुर स्टेशन प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 6 बजे आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हो गया। जवान दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी है ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस एवं साइड में उसके पिता सोए हुए थे। गोली चलने की आवाज़ से दोनों उठे और देखें कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है।

जवान एवं मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण अस्पताल लेजा कर एडमिट किया गया। यहां पर जवान दिनेश चंद्र s/o करतार सिंह उम्र -34 निवासी राजस्थान की राम कृष्ण केयर अस्पताल में मौत हो गई है। यात्री मोहम्मद दानिस का उपचार अस्पताल में जारी है

Exit mobile version