भिलाई। जिले से 19 किलोमीटर दूर एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें यात्री बस लकड़ी से भरी ट्रेक्टर से टकरा गई। अमरावती से रायपुर जा रही बस क साथ यह हादसा हुआ है। इस हादसे में बहुत सारे यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर कंडक्टर की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। उज्जैन महाकाल दर्शन से लोट रहे भिलाई के भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल परिहार और उनके साथी अमन मिश्रा, हिमांशु साहू मिहिप, कैलाश सिंह ने यात्रियों को बस से निकालने में मदद की।
उन्होंने बताया कि, हम उज्जैन से वापस आ रहे थे। राजनांदगाव से करीब 19 KM पहले कोहका गाँव के पास हमने देखा कि, एक बस खड़ी है काफ़ी लोग चिल्ला रहे थे अंदर फसे हुए है। मैंने आपने साथियों के साथ बस के अंदर जाकर सबको बाहर निकाला। ड्राइवर कंडक्टर की हालत निकलने लायक़ नहीं थी बाक़ी सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया साथ ही एम्बुलेंस और पुलिस को फ़ोन करके बुलाया गया। हम आशा करते है महाकाल के कृपा से सब जल्द स्वस्थ हो जाए।