SAIL चेयरमैन से BWU प्रेसिडेंट उज्जवल की मुलाकात, सौंपा कर्मियों के हित में ज्ञापन, दत्ता बोले-चेयरमैन साहिबा ने मेडिक्लेम के लिए भरी हामी

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) की चेयरमैन सोमा मंडल तीन दिन के लिए भिलाई पहुंचीं हुई है। सैल चेयरमैन द्वारा तमाम लोगों से मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है। सोमा मंडल ने सभी युनियनों के साथ बैठक की।

इस बैठक में शामिल हुए बीएसपी वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि चेयरमैन मैडम को बीएसपी कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दें जैसे पुराने MoU को रद्द कर अधिकारियों की तरह ही कर्मचारियों को भी 15% एमजीबी और 35% वैरियेबल पर्क्स देने, 39 महीनों का एरियर, 58 महीनों का वैरियेबल पर्क्स का एरियर, डिप्लोमा इंजीनियर को जुनियर इंजीनियर पदनाम, NEPP को रद्द करने, बेसिक का 20% एचआरए देने, वेतन समझौते से जुड़े सभी मुद्दों के शीघ्र निराकरण आदि के लिए ज्ञापन दिया गया।

उज्जवल दत्ता ने आगे कहा कि बैठक में हमनें संपूर्ण एरियर, पदनाम और सभी नियमित कर्मचारियों को भी मेडिक्लेम देने, जिससे वे कहीं भी अपना मेडिकल ट्रीटमेंट कहीं भी करा सकें को प्रमुखता से उठाया और शीघ्र वेतन समझौता करवाने की बात कही।

जिसके प्रति उत्तर में चेयरमैन साहिबा ने मेडिक्लेम के मुद्दे को सुलझाने के लिए हामी भरी एव एरियर और पदनाम मिलने में देरी के लिए एनजेसीएस सब कमिटी को दोषी ठहराया।

बीएसपी वर्कर्स युनियन अध्यक्ष ने बताया कि हमारे वेतन समझौते के पुर्ण होने में 70 महीनों की देरी के लिए पुरी एनजेसीएस कमिटी और एनजेसीएस नेता जिम्मेदार है।

19 जुलाई की फुल एनजेसीएस मीटिंग में एरियर और रात्रि भत्ता के मुद्दे को 3 महीनों के अंदर सुलझाने की बात हुई थी, पर अभी 3 महीने खत्म होने के बाद भी इन मुद्दों का निराकरण नहीं हो पाया है। एरियर के बाद अब बोनस को भी किस्तों में देने का रिवाज शुरू हो गया है।

एनजेसीएस नेताओं ने अधिक से अधिक TA- DA लेने के लालच में हम कर्मचारियों के मुद्दों और हमारे वेतन समझौते को बीरबल की खिचड़ी बना दिया है, इन मुद्दों का कब समाधान होगा कुछ पता नहीं, इसका नुकसान हम सभी कर्मचारी भुगत रहें हैं।

वेतन और भत्तों के रुप में कर्मचारियों को अब तक लाखों रुपयों की चपत लग चुकी है। जब तक एनजेसीएस नेता हमारे हितों को अपने स्वार्थ से ऊपर नहीं रखेंगे, तब तक हमें वेतन और सुविधाओं के रुप में नुकसान होता रहेगा।

Exit mobile version