रायपुर साउथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव: CEO कंगाले ने दी जानकारी… 253 मतदान केंद्र, प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा तय, 500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात; मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू

रायपुर। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधासनसभा क्षेत्र में उप चुनाव की घोषणा के बाद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रीना बाबासाहेब कंगाले ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा की है। उपचुनाव में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार का खर्च 40 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। यह कदम निर्वाचन प्रक्रिया में वित्तीय पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है, ताकि किसी भी उम्मीदवार को अनियंत्रित रूप से धन खर्च करने की अनुमति न मिले।

निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी ठोस कदम उठाए हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। अस्थाई चौकियां स्थापित की जाएंगी, ताकि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा, मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, जिससे न केवल छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों बल्कि भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी भी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर सकें। इस पहल से चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा।

राजनीतिक दृष्टिकोण से यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सीट तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा की यहां प्रचंड जीत हुई थी। इससे राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में और भी तेजी आएगी, जिससे मतदाताओं के बीच चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी। सभी दलों को अब अपनी रणनीतियों को तैयार करने की आवश्यकता है, ताकि वे इस चुनाव में अपनी ताकत का सही प्रदर्शन कर सकें।