रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया है। डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि वे बेमेतरा रेस्ट हाउस से चाय पीकर जैसे ही रायपुर आने के लिए निकले थे। इस बीच सिमगा से सात किलोमीटर दूर जेवरा के पास सामने से आती पिकअप गाड़ी ने उनकी वीआईपी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार हुआ कि मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस घटना में मंत्री के हाथ और सिर में चोट आई हैं। दरअसल, पिकअप की टक्कर से वीआईपी गाड़ी एकदम से रुक गई, जिससे मंत्री रामविचार नेताम का सिर डैश बोर्ड से टकरा गया।
उन्हें तुरंत सिमगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राइमरी उपचार के बाद उन्हें रायपुर रिफर कर दिया गया। सिटी स्कैन में भी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर दिख नहीं रही है। हालांकि अभी उनका आबर्जेवेशन चलेगा।
इधर सड़क दुर्घटना घायल हुए मंत्री रामविचार नेताम के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना मुख्यमंत्री ने की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि… कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।