30 को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान : सर्व पिछड़ा वर्ग ने निकाय चुनाव के आरक्षण में कटौती का लगाया आरोप

कांकेर. पिछड़ा वर्ग ने नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण में पिछड़ा वर्ग को कम आरक्षण मिलने का आरोप लगाकर 30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है. सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि प्रदेश की राजनीति में पिछड़ा वर्ग को पहले ही 25 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था, लेकिन वर्तमान में सभी वर्गों को मिलाकर 50 प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया है. इससे पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण ही नहीं बचा है.

हाल ही में हुए नगरीय निकाय के आरक्षण में कांकेर नगर पालिका में पिछड़ा वर्ग को सिर्फ 4 सीट मिली है, जबकि पिछले बार ये संख्या 5 थी. यही हाल पूरे बस्तर और सरगुजा संभाग में है. सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने राज्य सरकार पर आरक्षण की नीति से छेड़छाड़ कर पिछड़ा वर्ग को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर 30 दिसंबर को चक्काजाम और प्रदेश बंद का आव्हान किया है.

Exit mobile version