कैम्प हत्याकांड के आरोपियों के अवैध कब्जे और अतिक्रमण में जल्द चलेगा बुलडोज़र? MLA रिकेश के सख्त कार्रवाई के ऐलान के बाद निगम ने जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर भवन का वेरीफिकेशन कराने कहा… देखिये नोटिस की कॉपी

भिलाई। कैम्प में बारहवीं के छात्र के हत्या के बाद अब आरोपियों के अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर बुलडोज़र की कार्रवाई की कवायद तेज हो गई है। वैशाली नगर विधायक के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के ऐलान के बाद विगत दिनों शारदा पारा में बारहवीं के छात्र की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के निवास के दस्तावेज जांच के लिए निगम प्रशासन ने मंगलवार को नोटिस जारी कर दिया है। सभी को तीन दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नगर पालिक अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version