भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रिकेश सेन का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। रिकेश सेन ने आज दिवाली के बाद प्रचार करने के लिये अनेक वार्डो में जाकर लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि महादेव ऐप सट्टेबाजी, शराब घोटाला, कोयला घोटाला और मनी लाड्रिंग मामले की जांच से कांग्रेस घबराई हुई है। लोगों ने अब मन बना लिया है कि इस बार भाजपा को सत्ता में लाना है, क्योंकि भाजपा ही विकास कर सकती है, कांग्रेस केवल गुमराह करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी के तहत वैशाली नगर में विकास करने की गारंटी देता हूं कि वैशाली नगर का विकास बिना किसी भेदभाव से किया जायेगा।
आज रिकेश सेन ने प्रचार करते हुए वार्ड 17 पांच रास्ता सुपेला, वार्ड 12 कोहका, हाऊसिंग बोर्ड कालीबाड़ी, वार्ड 8 राधिका नगर, वार्ड 33 नंदिनी रोड, वार्ड 33 शर्मा कॉलोनी में जनसंपर्क किया। वो हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी, वैशाली नगर कालीबाड़ी, वार्ड 17 सुभाष चौक सुपेला में गौरी गौरा शोभा यात्रा एवं स्थापना पूजा में भी सम्मिलित हुए,जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर मत्था भी टेका। वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के पास गौरी गौरा पूजा, वार्ड 1 खमरिया गौरी गौरा पूजा में सम्मिलित होने के बाद उन्होंने खमरिया भांठा वार्ड 1 में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सेन का कई स्थानों पर स्वागत कर आरती भी उतारी गई।