जगदलपुर के दलपत सागर झील में डूबी कार: खाना खा कर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत… NMDC में करते थे तीनों काम, भिलाई से था एक युवक

जगदलपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले में बुधवार-गुरुवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ ,इस हादसे में भिलाई के एक युवक समेत 3 लोगों क मौत हो गई। दरहसल एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर झील में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई, जो NMDC नगरनार स्टील प्लांट में काम करते थे। बताया जा रहा है है कि, तीनों खाना खा कर लौट रहे थे। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पानी में गिरने के बाद कार का गेट लॉक हो गया था। इस वजह से पानी में डूबने से भिलाई निवासी अनुराग मसीह उम्र 34 साल, रायपुर निवासी देवी दत्त होता उम्र 35 साल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी सोहेल राय उम्र 35 साल की मौत हो गई।

खाना खा कर लौट रहे थे तीनों दोस्त
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त धरमपुरा से खाना खा कर लौट रहे थे। आधी रात धरमपुरा से दलपत सागर वाले रास्ते से होते हुए जब इनकी कार दलपत सागर के पास स्थित मंदिर से टकराई तो कार अनियंत्रित होकर सीधे पानी में डूब गई। पानी में जाने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए। कार सवार युवकों ने दरवाजा खोलने की भी कोशिश की होगी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शनियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जगदलपुर सिटी कोतवाली TI सुरेश जांगड़े और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे।

क्रेन की मदद से मिकाला गया कार
हादसे के बाद क्रेन की मदद से कार को दलपत सागर से बाहर निकाला गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सभी के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है। जगदलपुर सिटी कोतवाली TI सुरेश जांगड़े ने बताया कि, तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version