भिलाई। शहर के अलग-अलग जगहों से ये खबरें आती कि बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ की है। कांच तोड़ दिए गए हैं। काफी नुकसान पहुंचाकर बदमाश भाग जाते हैं। ऐसा ही कुछ वारदात न्यू सिविक सेंटर में भी हुआ है। जहां बदमाश कार को नुकसान पहुंचाया है।



- न्यू सिविक सेंटर में शॉप नंबर-167, आशीष अग्रवाल की तीन कार आई-20, स्विफ्ट और इको खड़ी थी।
- तीनों कार में से आई-20 की कांच तोड़ दिए हैं।
- जबकि, स्विफ्ट का हैंडल तोड़ दिए हैं।


- आई-20 की कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किए और वहां से दस्तावेजों को तहस-नहस करते हुए सब सामान को फेंक दिया।
- बदमाश, यही नहीं रूका।
- वह कार में बैठे-बैठे ही सिगरेट पी ली।
- जिसके ऐश सीट पर देखे जा सकते हैं।


- पीड़ित आशीष अग्रवाल ने बताया कि, इसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाने में दे दी है।
- सीसीटीवी में बदमाश नजर आ रहा है।
- इससे पहले भी शहर के कई इलाकों में इस तरह की वारदात हो चुकी है

- पुलिस का दावा है कि रात में पेट्रोलिंग होती रहती है
- लेकिन पुलिस के इन दावों की पोल ये बदमाश खोल दे रहे हैं
- सिविक सेंटर इलाके में देर रात तक दुकानें संचालित होती है

- जयंती स्टेडियम के पास लोग इकट्ठा रहते हैं
- लड़के-लड़कियों का एक बड़ा समूह वहां पर रहते हैं
