सिविक सेंटर में कार में तोड़फोड़: CCTV में कैद हुआ बदमाश…रात को कांच तोड़कर अंदर गया और ड्राइविंग सीट में बैठकर सिगरेट पीकर भाग गया

भिलाई। शहर के अलग-अलग जगहों से ये खबरें आती कि बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ की है। कांच तोड़ दिए गए हैं। काफी नुकसान पहुंचाकर बदमाश भाग जाते हैं। ऐसा ही कुछ वारदात न्यू सिविक सेंटर में भी हुआ है। जहां बदमाश कार को नुकसान पहुंचाया है।

  • न्यू सिविक सेंटर में शॉप नंबर-167, आशीष अग्रवाल की तीन कार आई-20, स्विफ्ट और इको खड़ी थी।
  • तीनों कार में से आई-20 की कांच तोड़ दिए हैं।
  • जबकि, स्विफ्ट का हैंडल तोड़ दिए हैं।
  • आई-20 की कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किए और वहां से दस्तावेजों को तहस-नहस करते हुए सब सामान को फेंक दिया।
  • बदमाश, यही नहीं रूका।
  • वह कार में बैठे-बैठे ही सिगरेट पी ली।
  • जिसके ऐश सीट पर देखे जा सकते हैं।
  • पीड़ित आशीष अग्रवाल ने बताया कि, इसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाने में दे दी है।
  • सीसीटीवी में बदमाश नजर आ रहा है।
  • इससे पहले भी शहर के कई इलाकों में इस तरह की वारदात हो चुकी है
  • पुलिस का दावा है कि रात में पेट्रोलिंग होती रहती है
  • लेकिन पुलिस के इन दावों की पोल ये बदमाश खोल दे रहे हैं
  • सिविक सेंटर इलाके में देर रात तक दुकानें संचालित होती है
  • जयंती स्टेडियम के पास लोग इकट्‌ठा रहते हैं
  • लड़के-लड़कियों का एक बड़ा समूह वहां पर रहते हैं

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...