भिलाई में मारपीट का मामला: ट्रक ड्राइवर को चार घंटों तक बेदम पीटा… अधमरा होने पर छोड़कर भाग खड़े हुए आरोपी… इलाज के दौरन हो गई मौत, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई। भिलाई में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक ट्रेलर चालक को बांधकर चार घण्टे तक पीटते रहे। जब ड्राइवर की अवस्था गंभीर हो गई तो आरोपी उसे छोड़ फरार हो गया। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मछली मार्केट के पास खुर्सीपार निवासी तीन दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रेलर को रखकर अपने दोस्त सलमान खान के साथ आ रहा था। जैसा ही बापू नगर शराब भट्टी पुलिया के पास पहुचे। पांच युवक अचानक आये और लाठी, लोहे के रॉड से जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। युवक को अधमरा छोड़ आरोपी भाग निकले। जैसे तैसे विवेक अपने घर पहुचा। इसकी हालत देख सरकारी अस्पताल परिजन लेकर गये। लेकिन थाने में शिकायत नही होने पर उपचार नही हुआ।

उसके बाद जुनवानी शंकराचार्य हॉस्पिटल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पुलिस को सूचना दिया गया। विवेक की तबियत और खराब होने पर उसे रायपुर स्थित एम्स भेजा गया जहाँ उपचार के बाद मौत हो गई।  मृतक विवाहित है। एक साल की उसकी बेटी है। वही पत्नी मां बनने वाली है है। विवेक के मौत की खबर लगने पर मोहल्ले के लोग सुबह खुर्सीपार पुलिस थाने पहुचकर आरोपियो को पकड़ने की मांग की। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो की शिनाख्त कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक आरोपियो को पुलिस नही पकड़ पाई थी।

Exit mobile version