सुपेला में युवक पर धारदार चाकू और कटर से हमला करने का मामला… पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल; फटाखे फोड़ने को लेकर उपजा था विवाद

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के सुपेला क्षेत्र में सोमवार को तीन आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति और उसके दोस्त पर चाकू और कटर से हमला किए जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हमले में उपयोग किए गए धारदार चाकू, कटर और डंडा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, वैशाली नगर निवासी प्रार्थी लवकेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह 4 नवंबर 2024 की रात लगभग 9 बजे अपने दोस्त गोकुल ढीमर के साथ इंदिरा नगर सुपेला में बातचीत कर रहा था। इसी दौरान, कुछ समय पहले दीपावली पर फटाखा फोड़ने को लेकर हुए एक विवाद के चलते आरोपी धरमा राव, शेखर यादव और अरमान वासनिक ने मिलकर गोकुल पर चाकू और डंडे से हमला किया। जब प्रार्थी ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उसे भी शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया।

इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी धरमा राव और शेखर यादव से पूछताछ की, और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में इस्तेमाल चाकू और डंडा पुलिस को सौंपा। इस मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था, जिसके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्यवाही की गई। तीनों आरोपियों को आज 5 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक दीपक सिंह चैहान, सउनि राजेश सिंह, दिनेश सिंह, प्र.आर. मनीष अग्निहोत्री, रामनारायण यदु, सूर्य प्रताप सिंह, सुरेंद्र गिरी, राजू राणा और दुर्गेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

  1. धरमा राव – उम्र 20 साल, निवासी इंदिरा नगर सुपेला
  2. शेखर यादव – उम्र 18 साल, निवासी इंदिरा नगर सुपेला
  3. विधि से संघर्षरत बालक
Exit mobile version