भिलाई. बीएसपी स्कूल के शिक्षक प्रभात नारायण शुक्ला से ठगी करने वाले डॉ. मनमोहन खंडूजा को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है। स्मृति नगर पुलिस ने गुरुवार को दुर्ग जेल में डॉ. खंडूजा की सामान्य गिरफ्तारी ली है। वह पहले से ही जेल में बंद हैं। वहीं एक आरोपी एजेंट राजेश राय अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

पुलिस के मुताबिक वर्ष 2011 में सेक्टर 2 निवासी प्रभात नारायण शुक्ला से खंडूजा ने अपने एजेंट राजेश राय के माध्यम से 38 लाख रुपए लिए थे। इन पैसों को 5 साल में डबल करने का झांसा दिया था। पैसा जमा करने के बाद प्रार्थी अपने घर यूपी चला गया था। मैच्यूरिटी पूरी होने के बाद जब प्रार्थी ने खंडूजा का पता लगाया तो जानकारी लगी कि वह फरार हो गया है।
जनवरी में शुक्ला ने खंडूजा के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी खंडूजा और उसके एजेंट राजेश राय के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी राजेश राय अभी फरार हैं। उसकी कई मामलों में तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक खंडूजा ने 300 से ज्यादा लोगों के साथ 100 करोड़ से अधिक की ठगी की है। खंडूजा के खिलाफ छावनी और स्मृति नगर थाने में केस दर्ज हैं।