भिलाई। भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र में हुए 20 लाख रूपए से ज्यादा सोने-जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में चोरी के मामले दर्ज हैं। घटना 3 अगस्त 2024 को स्मृतिनगर में एक सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात, तिजोरी, लॉकर की चाबी और नगद ₹43,000 समेत कुल ₹21 लाख की चोरी से जुड़ी थी।

प्रार्थी विवान यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके घर से अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन और एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के नेतृत्व में आरोपी की तलाश शुरू की गई। बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर आरोपी फैजान मलिक को बाफना टोल प्लाजा के पास संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान फैजान ने चोरी की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों का नाम भी उजागर किया, जिसमें दिलशेर अली, अरमान मलिक और फरार मुख्य आरोपी फहीम उर्फ फईम शामिल हैं।
आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त वाहन, तीन मोबाइल फोन और मोबाइल की खरीदी की रसीद भी बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी वंदिता पनिकर और उनकी टीम ASI बी.एल. साहू, हेड कांस्टेबल मो. अहफाज खान, आरक्षक जयनारायण यादव, हर्षित शुक्ला, गोपाल लामा, म.आर. मधुबाला शर्मा, संतोष सोनी एवं एसीसीयु प्रभारी निरी. तापेश नेताम, सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, जुगनू सिंह, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल का विशेष योगदान रहा।