नेशनल हाइवे जाम करने वाले 40 के खिलाफ FIR: छात्रा की मौत के बाद आक्रोश में थे उरला के ग्रामीण…9 घंटे तक जाम के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज किया केस

भिलाई। कुम्हारी के पास उरला में हुए हादसे के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात में पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप था। सोशल मीडिया में कुछ वीडियो भी वायरल हुए। जिसके बाद पुलिस ने कहा है कि, पथराव के बाद हल्का बल प्रयोग किया है।

  • आज बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ में केस दर्ज किया है।
  • ये सभी उरला के रहने वाले हैं। जो कल चक्काजाम में शामिल हुए थे।
  • इन पर अलग-अलग आरोप है। कई धाराएं लगी हुई हैं।
  • कुम्हारी पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उरला निवासी स्कूली छात्रा खुशी साहू को मिक्चर मशीन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दी थी।
  • घटना में सैकड़ों की संख्या में उरला के लोग सड़क पर चक्कजाम कर विरोध कर रहे थे।
  • इस दौरान उरला गांव के रहने वाले अनिल साहू, लोकेश साहू, सोहन लाल साहू, चंद्रप्रकाश साहू, गिरवर साहू, अनिल वर्मा, सोहन साहू, सोमनाथ वर्मा, डिकेन्द्र निर्मलकर, विष्णु देवांगन,पन्ना साहू, संतोष वर्मा, होरी वर्मा, उमेश समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 
  • मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147, 307,149 जुर्म दर्ज किया गया है।

कल क्या हुआ था,,,शॉर्ट में समझिए…

  • 18 अगस्त को कुम्हारी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ
  • हादसा उरला गांव के मोड़ पर फोरलेन पर हुआ
  • इस हादसे में उरला गांव की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा खुशी साहू की मौत हो गई

  • खुशी की मौत के बाद उरला गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए
  • सुबह 11.30 बजे से रात 9 बजे तक नेशनल हाइवे को चक्काजाम कर बैठ गए
  • इसकी वजह से लंबा जाम लग गया, रायपुर तक जाम की स्थिति रही
  • दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे, उनके साथ फोर्स भी पहुंची
  • एसपी डॉ. पल्लव के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी ग्राउंड में डटे रहे
  • आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मनाने की कोशिश की गई
  • रात 9 बजे समझाइश दी गई, कई विषयों पर बातें हुई
  • पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती फिर चक्काजाम समाप्त हुआ
  • ग्रामीणों का आरोप है कि चक्काजाम के बाद पुलिस ने गांव में घुसकर लाठीचार्ज की है
  • आज इस घटना की खबरें अखबारों में भी प्रकाशित हुई है, जिसमें लाठीचार्ज का जिक्र है
  • सोशल मीडिया में भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाठीचार्ज करते दिख रहे हैं
  • इस लाठीचार्ज से उरला के पार्षद ईश्वर साहू और पूर्व वार्ड अध्यक्ष गिरवर साहू घायल हो गए हैं
  • ग्रामीणों ने बताया कि, ईश्वर और गिरवर का उपचार चल रहा है
  • आपको बता दें कि, इसी उरला गांव से सांसद विजय बघेल भी आते हैं, यह उनका गृहग्राम है
Exit mobile version