नई दिल्ली। भारत में आज़ादी के बाद पहली बार सभी जातियों की गिनती की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को इसकी घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह गिनती सामान्य जनगणना के साथ की जाएगी। इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जातिगत जनगणना की शुरुआत सितंबर से हो सकती है। जनगणना का पूरा काम पूरा होने में लगभग एक साल लगेगा, इसलिए इसके आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में जारी हो सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष (LoP) राहुल गांधी ने दिया समर्थन
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जाति जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जाति जनगणना की शुरुआत सितंबर में की जा सकती है। जाति जनगणना के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने कहा- आखिरकार सरकार ने जाति जनगणना की बात कह दी है। हम इसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी समय सीमा बतानी होगी। हमने तेलंगाना में कास्ट सेंसस कराया, इसे मॉडल बनाया जा सकता है। हमें कास्ट सेंसस से आगे जाना है। किस जाति की ऊंचे पदों में कितनी हिस्सेदारी है, ये पता करनी है।

पिछली जनगणना 2011 में हुई थी
हर 10 साल में जनगणना होती है। पिछली जनगणना 2011 में हुई थी और अगली 2021 में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा।
अभी तक SC-ST की ही जानकारी ली जाती थी
जनगणना फॉर्म में अब तक 29 सवाल होते थे, जैसे नाम, पता, काम, पढ़ाई, रोजगार और पलायन की जानकारी। जाति के तौर पर सिर्फ एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) की जानकारी ली जाती थी। अब ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की जानकारी के लिए फॉर्म में नए कॉलम जोड़े जाएंगे।

ओबीसी की गिनती के लिए कानून में बदलाव ज़रूरी
जनगणना एक्ट 1948 के तहत अभी सिर्फ एससी और एसटी की गिनती की जा सकती है। ओबीसी की गिनती के लिए इस कानून में बदलाव करना होगा। इससे देश की लगभग 2,650 ओबीसी जातियों की जानकारी सामने आ सकेगी।

2011 की जनगणना के अनुसार:
- एससी आबादी: 16.6%
- एसटी आबादी: 8.6%
- एससी जातियाँ: 1,270
- एसटी जातियाँ: 748
2011 में हुई थी सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना
2011 में मनमोहन सिंह सरकार ने सामाजिक-आर्थिक और जाति आधारित जनगणना करवाई थी। इसे तीन मंत्रालयों ने मिलकर किया था। लेकिन उसके आंकड़े आज तक सार्वजनिक नहीं किए गए। सिर्फ एससी और एसटी परिवारों के आँकड़े ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद हैं।
