छत्तीसगढ़ में DIG अभिनव खरे के नेतृत्व में CBI का छापा… 50 अधिकारियों की टीम पहुंची ठिकानों पर… 2009 बैच के IPS अधिकारी है खरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई चल रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है। साथ ही, उन्होंने महादेव सट्टा एप मामले को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दे की सीबीआई ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप में बड़ा कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में एक साथ 60 ठिकानों पर छापेमारी की है।

सीबीआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करते हुए बताया है कि छापे में डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य बरामद किए गए हैं। महादेव सट्टा केस में CBI की छापेमारी लगातार जारी है। CBI के DIG अभिनव खरे के नेतृत्व में अफसर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं और 2009 बैच के IPS अधिकारी की पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हो रही है। जानकारी के अनुसार, अब तक 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।

आईपीएस अभिनव के साथ दिल्ली से सीबीआई की 50 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ आई है। सीबीआई की इतनी बड़ी टीम छत्तीसगढ़ आई और किसी को कानोकान खबर नहीं लग पाई, इस बारे में खबरें ये आ रही कि सीबीआई टीम ने योजना को गुप्त रखने के लिए रायपुर की बजाए दिल्ली से बिलासपुर की फृलाइट ली। हालांकि, एनपीजी इसकी पुष्टि नहीं करता मगर दावे किए जा रहे कि कुछ अधिकारी नागपुर लैंड कर सीधे भिलाई पहुंचे और कुछ बिलासपुर हवाई पट्टी पर उतरे ताकि किसी को सीबीआई छापे की जानकारी लीक न हो सके।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच, दीपक बैज ने भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बघेल पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं और उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। वे पूरी तरह से ठीक हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है।

Exit mobile version