CBSE Board Exam 2025: 15 फरवरी से होगा एग्जाम… प्रवेश पत्र के साथ स्कूल आईडी अनिवार्य… पढ़िए पूरी गाइडलाइन

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने वाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड कुछ दिन पहले जारी कर दिए गए थे. स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड समेत सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा (CBSE Board Exam Guidelines).

इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 दिशा-निर्देश ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड स्कूलों से संबद्ध प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड खुद ही डाउनलोड करने होंगे (CBSE Admit Card 2025). इसके लिए सीबीएसई की परीक्षा संगम वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. जानिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में क्या करें, क्या नहीं करें.

CBSE Exam Guidelines: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाएं?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देने जा रहे स्टूडेंट्स अपने साथ नीचे लिखी चीजें लेकर जा सकते हैं-

CBSE परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? इससे कम पर होंगे फेल

1- सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई कर रहे रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड/ सीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड और स्कूल आइडेंटिटी कार्ड लेकर जाना जरूरी है. उनका वेरिफिकेशन इसी से किया जाएगा.

2- सीबीएसई के प्राइवेट स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र के अंदर वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड के साथ सरकारी फोटो आईडी (वोटर आईडी, आधार कार्ड या पासपोर्ट में से कोई भी 1) लेकर जा सकते हैं.

3- स्टेशनरी आइटम्स– स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट पाउच में ब्लू या रॉयल ब्लू इंक/ बॉलपॉइंट जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर लेकर जा सकते हैं.

4- सीबीएसई परीक्षा केंद्र के अंदर डिजिटल वॉच, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की मनाही है. स्टूडेंट्स एनालॉग घड़ी पहनकर जा सकते हैं.

5- कैंडिडेट्स हाइड्रेशन के लिए पानी की ट्रांसपेरेंट बॉटल लेकर जा सकते हैं. उसमें किसी तरह की डिजाइन नहीं बनी होनी चाहिए. बोतल को किसी कवर में भी न रखें.

6- कैंडिडेट्स को मेट्रो कार्ड, बस पास और रुपये लेकर आने की अनुमति है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर किन चीजों की मनाही है?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए सेंटर पर कुछ चीजों की मनाही है. भूल से भी इन्हें साथ लेकर न जाएं.

1- किसी भी तरह का प्रिंटेड या रिटेन मटीरियल लेकर न जाएं. परीक्षा केंद्र के अंदर कैलकुलेटर, पेन ड्राइव और लॉग टेबल लेकर जाने की मनाही है. (CBSE सर्कुलर नंबर- CBSE/COORD/2020 में dyscalculia जैसी लर्निंग डिसेबिलिटी से पीड़ित स्टूडेंट्स कैलकुलेटर ले जा सकते हैं).

2- इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, कैमरा जैसी चीजों के साथ परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.

3- अपने साथ वॉलेट, सनग्लासेस, पाउच, खाने-पीने की चीजें भी लेकर न जाएं (मेडिकल कारणों से सिर्फ डायबिटिक स्टूडेंट्स को खाने की चीजें लाने की अनुमति दी जाती है).

CBSE Board Exam 2025 Dress Code: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में क्या पहनकर जाएं?
सीबीएसई 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है. इसमें भी रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं.

रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए: सीबीएसई बोर्ड के सभी रेगुलर स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर परीक्षा केंद्र जाने की सलाह दी जाती है.
प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने जा रहे प्राइवेट स्टूडेंट्स हल्के और सहज कपड़े पहनकर केंद्र जा सकते हैं. फैशनेबल कपड़े या एक्सेसरीज पहनकर ना जाएं.

Exit mobile version