CBSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, BSP सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 के स्टूडेंट्स का बढ़िया प्रदर्शन… 12वीं में अक्षत ने लाया 96.6% और 10वीं में वर्णिका पाया 97.8% अंक

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। कक्षा बारहवीं की परीक्षा में, सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 561 छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में कुल 94.12 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 02 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सत्र 2023-24 के लिए स्कूलवार परिणाम इस प्रकार हैं: अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 240 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 91.25 प्रतिशत रहा। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 321 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनका परिणाम 96.26 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी स्कूलों से 561 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 340 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

बीएसपी स्कूलों के बारहवीं कक्षा के 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों की सूची इस प्रकार है : एसएसएस-10 से अक्षत द्विवेदी, अक्षत मिश्रा, जी यशस्वी, आदिया जॉर्ज, पीयूष वर्मा, देबंजन मजूमदार, सुमित कुमार सिंह, साहिल देवांगन, रोहित कुमार, श्रेया मधु, भावना बारले तथा सौरभ सिन्हा। एसएसएस-7 से अन्नू यादव तथा सृष्टि अहीर (वाणिज्य) ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 (कक्षा-दसवीं) का परिणाम घोषित किया है। इस परीक्षा में दो सीबीएसई संबद्ध बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 536 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में कुल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 विद्यार्थियों तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 01 छात्र ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 219 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 317 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनका परिणाम 99.37 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी स्कूलों से 536 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 231 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। बीएसपी स्कूलों के दसवी कक्षा में 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं : एसएसएस-10 से वर्निका यादव, एस ज्योत्सना, आयुष कुमार यादव, शुभम चौधरी, अनामिका कुमारी, डैनिका मरियम जैकब, अरहम कोठारी, सत्यम कुम्भकार, वेदिका राव, भाविक शर्मा, हर्ष कुमार ठाकुर तथा सजल कुमार हिरवानी। एसएसएस-7 से नील भोंसले ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...