भिलाई। सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एवं केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा के आव्हान पर 2 मार्च से प्रारंभ होने जा रही सीबीएसई के प्री बोर्ड एक्जाम को लेकर आज प्राचार्यों की ऑनलाइन मीटिंग सीबीएसई भुवनेश्वर के रीजनल ऑफिसर के. श्रीनिवास की उपस्थित में हुई। इसमें 76 सीबीएसई स्कूलों में से 53 स्कूल के प्रिंसिपल शामिल हुए।
सभी स्कूलों की प्री बोर्ड परीक्षा एक साथ एक ही समय पर कराने को लेकर विभा झा ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि एजुकेशन हब भिलाई में पहली बार सीबीएसई की परीक्षाएं एक साथ होने जा रही हैं।
10वीं के 7 हजार स्टूडेंट और 12वीं के 6 हजार स्टूडेंट इस वर्ष पहली बार एक साथ एक ही समय पर परीक्षा देंगे। यह अपने आपमें बड़ी चुनौती है।
उसके बाद डीपीएस जुनवानी के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा, वीजेवी स्कूल की प्रिंसिपल वीएस कल्पना, शंकराचार्य विद्यालय के प्रिंसिपल अमिताभ दास व एमजीएम सेक्टर- 6 के प्रिंसिपल डॉ. ठकरन ने भी अपना मत रखा।
प्राचार्यों के सुझावों से श्रीनिवासन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भिलाई एक एजुकेशन हब है। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने जिस मेहनत और उत्साह के साथ एक साथ सभी स्कूलों की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की है, उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। विभा सीबीएसई लेवल मैनेजमेंट का बखूबी पालन कर रही है।
इस तरह की परीक्षाओं से स्टूडेंट्स को अत्यधिक लाभ होगा। इससे नए स्कूल के स्टूडेंटस की भी पता चलेगा कि कैसे पेपर सेट होता है ? इसे कैसे साल्व करना है और कितनी जल्दी आंसर दिया जाना है?
अब किसी भी स्कूल का कोई बच्चा फर्स्ट आ सकता है। कोई चुनिंदा स्कूल से ही बच्चा फर्स्ट आए अब यह जरूरी नहीं। मीटिंग के अंत में एमबीवीपी के रेड्डी ने वोट आफ थैंक्स दिया।
सहोदिया का गठन जल्द :-
मीटिंग में सहोदिया की पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी के गठन करने पर भी चर्चा हुई। जल्द ही इसके लिए सभी प्रिंसिपल्स की एक बैठक बुलाई जाएगी। रीजनल ऑफिसर श्रीनिवासन ने आश्वास्त किया कि सहोदिया का जब भी लांच होगा। अगर परिस्थिति सही रही तो वह इस मीटिंग में जरूर आएंगे।