शकुंतला स्कूल्स ऑफ ग्रुप में ग्रेजुएशन डे: समारोह में पहुंचे बच्चों ने गाए गीत…डायरेक्टर ओझा बोले-मेहनत करने वालों की हार कभी नहीं होती, पीछे न हटे, परिश्रम करें

भिलाई। शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स भिलाई द्वारा शकुंतला विद्यालय रामनगर और शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर के किड्स एकेडमी के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में ग्रुप के डायरेक्टर संजय ओझा ने अतिथियों के साथ मिलकर मां शारदा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का नन्हें हाथों से बैच लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर वेलकम किया गया। डायरेक्टर संजय ओझा ने जोश भरते हुए कहा कि, कच्ची मिट्टी जैसे हाथ में आती है वैसा आकार पाती है। हमारी संस्था हर स्तर पर अपने विद्यार्थियों को नई से नई श्रेष्ठ से श्रेष्ठ विधि से ज्ञान देने में तत्पर है। अभिभावकों को सक्रिय सहयोग की कामना रहती है। वहीं स्कूल के प्राचार्य विपिन कुमार ने कहा कि ये नन्हें अभ्यर्थी ही सशक्त भारत के भावी नागरिक हैं। ये तभी अपनी सुगंध समाज में फैला पाएंगे जब अभिभावकों और शिक्षकों की सुन्दर साझेदारी आवश्यक है।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें बच्चों की तोती आवाज से हुई। जिसमें कौटिल तिवारी, मान्या वर्मा, रूद्र सिंह और आलिया सिद्धिकी ने अपनी भावी उड़ान और शिक्षा शिखर की अभिव्यक्ति दी। छात्रों में शाला और शिक्षा की लगन बने रहे इस भाव से
शिक्षिका समूह ने स्कूल चलों गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। औपचारिक परंपरा के साथ-साथ बच्चों को मोहित करने वाले कार्यक्रमों मे मैजिक शो कॉर्टून छविया शामिल की गई।

ऐकेडमी परिधान में सजे विद्यार्थियों ने अतिथियों के साथ फोटो खिचवाया एवं यादें संजोई। मंच संचालन की बागडोर मोनालिका शुक्ला ने संभाली। इस अवसर पर गजेन्द्र भोई (एजुकेशन एडवाइज़र) मैनेजर ममता ओझा, प्राचार्य आरती मेहरा (शकुंतला विद्यालय-2), उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेडमिस्ट्रेस सिंह, अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, पूजा बब्बर प्रभारी राजेष वर्मा एवं समस्त शिक्षिकों ने खुशी व्यक्त करते हुये विद्यार्थियों के
उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस उत्सव की विशेषता यही रही कि किलकारियों की गूंज से प्रारंभ यह समारोह किलकारियों के गूंज के साथ सम्पन्न हुआ ।