- वार्ड रहवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे: विधायक अरुण वोरा
- वार्डो में सीमेंट सड़क बन जाने से वार्डवासियो को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी: महापौर धीरज बाकलीवाल
- डामरीकरण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए: आयुक्त लोकेश चंद्राकर

दुर्ग। हमारे दुर्ग शहर की तस्वीर बेहतर हो रहीं है। लगातर विकास कार्यों की सौगात से शहर का विकास तेज़ी से हो। दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत वार्ड 55 के जर्जर सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शुक्रवार को वार्ड 55 पुलगाँव में 14 लाख रुपए की लागत और मारूती शोरूम से मिनी माता चौक तक मनोज दुबे के घर से तालाब किनारे होते हुए विम्मी भारती के घर तक नाली निर्माण कार्य लागत 9.35 लाख रुपए से सड़क सीमेंटीकरण की भूमिपूजन कार्य की शुरुआत की गई।

दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, एमआईसी हमीद खोखर, सदस्य मनदीप सिंह भाटिया, स्थानीय पार्षद श्रीमती हेमेश्वरी निषाद, पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, ज्ञानदास बंजारे, बृजलाल पटेल, एल्डरमेन रत्ना नारदेव, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, उपअभियंता मोहित मरकाम, सुरेश भारती, अश्वनी निषाद भूमिपूजन कार्यक्रम दौरान प्रमुख रूप से मौजूद थे।


विधायक व महापौर ने कहा कि राम मंदिर से गांधी चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 14 लाख से होगा सीमेंटीकरण। शहर के वार्डो के अंदुरुनी क्षेत्र में सीमेंटीकरण और डामरीकरण को मंजूरी प्रदान की गई है। जहाँ-जहाँ भूमिपूजन किया गया सभी जगहों पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा है। अन्य जगहों पर सड़कों पर काम जल्द शुरू होगा। निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी।

विकास में काेई कसर नहीं छाेड़ी जाएगी
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर क्षेत्र के विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आम जनों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा इन सीमेंटीकरण सड़क के बन जाने से नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा शहर वार्ड के क्षेत्र में बराबरी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सड़क, नाली, पानी और बिजली जैसे बुनियादी सुविधाएं लगातार मुहैया कराई जा रही हैं। भूमिपूजन के मौके पर वार्ड के रहवासियों ने विधायक एवं महापौर को धन्यवाद दिया।

आयुक्त ने अधिकारियों के साथ किया डामरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण
आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने क्षेत्र सड़कों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वार्ड क्र. 11 हरनाबांधा से भाटिया नर्सिंग होम तक सड़क डामरीकरण निर्माण कार्यो का पारदर्शिता, उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्य को अपनी निगरानी में करवाये, डामरीकरण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए।


विभागीय अधिकारी को गुणवक्ता लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,उपअभियंता विकास दमाहे सहित अन्य मौजूद थे।उन्होंने कहा की विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा वार्डो में लगातार भूमिपूजन किया जा है। सभी कार्यो को प्रारंभ करते जाये। सड़क डामरीकरण व सीमेंटीकरण कार्य समय सीमा पर पूरा कर लिया जावे।आयुक्त ने कहा नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क डामरीकरण कार्य बेहतर क्वालिटी से करने कहा। डामरीकरण कार्य पूरा होने पर गुजरने वाले नागरिको में आवागमन करने वाले हजारों लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।


