रायपुर। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा के सेवा कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जुनेजा चार अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने उनके सेवा कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिस पर मुहर लग गई है. बता दें कि जुनेजा फ़रवरी माह तक इसी पद पर बने रहेंगे।
