छत्तीसगढ़ चेम्बर के भिलाई इकाई ने कलेक्टर, SDM, ट्रैफिक DSP से भेंटकर व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण संबंधी सौंपा ज्ञापन; पढ़िए

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई के प्रतिनिधिमण्डल ने आज जिलाधीश दुर्ग, एसडीएम भिलाई एवं ट्रैफिक डीएसपी से भेंटकर व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण संबंधी ज्ञापन सौंपा। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने लिंक रोड में प्रशासन द्वारा लगाये गये नो एंट्री की समय- सीमा में राहत देने का अनुरोध किया।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लिंक रोड में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय- सीमा का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत भारी वाहन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक इस मार्ग पर प्रवेश नहीं कर सकते। चूंकि लिंक रोड में विभिन्न उत्पादों से संबंधित प्रतिष्ठानों का संचालन होता है, जिसमें लिंक रोड में प्रमुख रूप से थोक अनाज व्यापारीगण अपने व्यापार का संचालन करते हैं।

वहीं जीई रोड में बिहार होटल से लगे मार्ग पर फल मण्डी में बड़ी संख्या में फल व्यवसायी भी व्यापार करते हैं। यहां पर प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, ऐसे में यहां पर व्यापारियों को माल लोडिंग- अनलोडिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों को हो रही दिक्कत के संबंध में आज चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधीश, भिलाई एसडीएम एवं ट्रैफिक डीएसपी से भेंटकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण का अनुरोध किया।

जिस पर प्रशासन द्वारा व्यापारियों के हित में सकारात्मक पहल करने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया गया। भेंट के दौरान मुख्य रूप मनोहर कृष्णानी, चिन्ना राव, शिवराज शर्मा, राजीव गुप्ता, पवन जिंदल, प्रेम रतन गहलोत, सुनील मिश्रा,आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव संपन्न: अब ओडिशा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अब ओड़िशा के 4 दिवसीय चुनावी...

CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने…...

CG में अजब गजब मामला रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: तीसरे चरण के लिए 67.91%...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर...

ट्रेंडिंग